देहरादून: कोरोना वायरस के चलते दून मेडिकल कॉलेज को कोरोना वायरस का स्पेशलिस्ट हॉस्पिटल बनाया गया है, जिसके चलते वहां से अन्य बीमारी के मरीजों को कोरोनेशन और गांधी हॉस्पिटल में शिफ्ट किया गया था। जिसके चलते इन दोनों ही अस्पतालों में मरीजों का दबाव अधिक हो गया है।
दबाव बढ़ने के कारण जिलाधिकारी आशीष श्रीवास्तव ने बड़ा फैसला लिया है। उन्होंने दोनों अस्पतालों के अलावा अब लोगों को महंत इंद्रेश अस्पताल में सरकारी दरों पर इलाज कराने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने बताया कि दोनों हॉस्पिटलों पर अधिक दबाव बढ़ने के कारण यह निर्णय लिया गया है।
महंत इंद्रेश हॉस्पिटल में भी सरकारी मदों की तरह ही यूजर चार्ज लिया जाएगा। इतना ही नहीं, जिन मरीजों के आयुष्मान कार्ड नहीं बना हुआ है। उनका इलाज भी इंद्रेश अस्पताल में किया जाएगा।इससे लोगों को बड़ी रहत मिलेगी। साथ ही बेहतर इलाज भी मि पायेगा।