Highlight : बड़ी खबर : जिला जज की गाड़ी पर हमला, बाल-बाल बचे, गाड़ी का शीशा टूटा - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

बड़ी खबर : जिला जज की गाड़ी पर हमला, बाल-बाल बचे, गाड़ी का शीशा टूटा

Reporter Khabar Uttarakhand
2 Min Read
aureya

aureyaऔरैया : उत्तरप्रदेश के औरैया जिले में प्रभारी जिला जज और अपर जिला जज की गाड़ी पर कचहरी आते समय हमला हो गया। इससे उनकी गाड़ी का शीशा टूट गया। बताया जा रहा है कि बोलेरो सवार हमलावरों ने गाड़ी का पीछा भी किया।प्रभारी जिला जज राजेश चौधरी व अपर जिला जज रामनेत का आवास दिबियापुर स्थित गेल परिसर में है।

जानकारी के अनुसार मंगलवार की सुबह दोनों लोग एक ही गाड़ी से कचहरी आ रहे थे। ककोर मुख्यालय के पास सफेद रंग की बोलेरो से कुछ लोगों ने हमला कर दिया। हमले में दोनों जज बाल-बाल बच गए। हालांकि गाड़ी के शीशे टूट गए। ड्राइवर ने गाड़ी भगाई तो बोलेरो सवार लोगों ने पीछा भी किया। गाड़ी पर पत्थर या गोली से हमला हुआ, इसकी जांच की जा रही है।

डीएम अभिषेक सिंह और एसपी सुनीति ने दोनों जज से बात की। एसपी सुनीति ने पत्रकारों को बताया कि गाड़ी की फॉरेंसिक जांच कराई जा रही है। दोनों अधिकारियों को अलग-अलग गनर दिए जा रहे हैं। मौके की भी जांच पड़ताल की जा रही है। जो भी दोषी होगा कार्रवाई की जाएगी। वहीं बार एसोसिएशन के अध्यक्ष सुरेंद्र नाथ शुक्ला ने कहा कि आज तक इस तरह की घटना नहीं हुई है। उन्होंने तत्काल आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की है।
Share This Article