Big News : बड़ी खबर: उत्तराखंड से UP तक उत्तराखंड पुलिस की चर्चा, CM ने दिए जांच के आदेश - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

बड़ी खबर: उत्तराखंड से UP तक उत्तराखंड पुलिस की चर्चा, CM ने दिए जांच के आदेश

Reporter Khabar Uttarakhand
2 Min Read
Breaking uttarakhand news

Breaking uttarakhand news

 

देहरादून: उत्तराखंड पुलिस इन दिनों उत्तराखंड से यूपी तक चर्चाओं में है। मामला ऐसा है कि सीएम त्रिवेंद्र रावत को जांच के आदेश देने पड़े। आरोप यूपी के बरेली जिले के सांसद ने नैनीताल-ऊधमसिंह नगर पुलिस पर वसूली का आरोप लगाया है। मुख्यमंत्री ने मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच के निर्देश दिए हैं।

यूपी के वाहन स्वामियों की शिकायत पर दो दिन पहले बिल्सी के विधायक पंडित राधाकृष्ण शर्मा ने उत्तराखंड के सीएम और पीएमओ को पत्र भेजा था। उन्होंने नैनीताल की लालकुआं और ऊधमसिंह नगर के कई कोतवाली और थाना क्षेत्र में पुलिस की ओर से की जा रही वाहनों से अवैध वसूली की शिकायत की थी। अब आंवला के सांसद धर्मेंद्र कश्यप ने सीएम को लिखे पत्र में कहा कि लालकुआं से गौला नदी से खनन कर रेता बजरी ले जाने वाले वाहनों से हर थाने चैकी पर वसूली हो रही है।

थाना लालकुआं, पतंनगर, किच्छा, पुलभट्टा एवं थाना बाजपुर, गदरपुर, रुद्रपुर कोतवाली, थाना केलाखेड़ा, दिनेशपुर, लालपुर चैकी तक ट्रक मालिकों, ड्राइवरों से महीना वसूली की जाती है। वसूली के लिए गाड़ी मालिकों और चालकों की सूचना देने के लिए चैकी, थानों में प्राइवेट लड़के भी रखे गए हैं।

चेकिंग के नाम पर खानापूर्ति कर बेगुनाह ट्रक चालक और मालिकों के ट्रक बंद कर दिए जाते हैं। मुख्यमंत्री ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए मामले की जांच के निर्देश दिए हैं। मुख्यमंत्री के निर्देश पर जनसंपर्क अधिकारी विजय बिष्ट ने भी इस प्रकरण की अपने स्तर से पड़ताल शुरू कर दी है।

Share This Article