Highlight : बड़ी खबर : चाय बनाते वक्त फटा सिलिंडर, घर के लोगों ने भागकर बचाई जान - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

बड़ी खबर : चाय बनाते वक्त फटा सिलिंडर, घर के लोगों ने भागकर बचाई जान

Reporter Khabar Uttarakhand
1 Min Read
Breaking uttarakhand news

Breaking uttarakhand news

 

बड़कोट : उत्तरकाशी जिले के खरसाली गांव में आज सुबह घर में चाय बनाते हुए सिलिंडर ब्लास्ट हो गया, जिससे घर में आग लग गई। अलग लगने से घर में अफरातफरी मच गई। गनीमत रही कि लोगों ने भागकर अपनी जान बचा ली। जानकारी के मुताबिक सुबह बृजमोहन उनियाल के परिजन घर की रसोई में चाय बनाने के लिए गए। उन्होंने जैसे ही गैस जलाई सिलिंडर के पाइप ने आग पकड़ ली।

जिसके बाद सिलिंडर ब्लास्ट हो गया और घर पर आग लग गई। घर में मौजूद लोगों ने भागकर अपनी जान बचाई।सिलिंडर ब्लास्ट से घर का एक हिस्सा पूरी तहर जल गया। आग लगने के बाद परिजनों का शोर सुनकर आसपास के ग्रामीण पहुंचे और आग को फैलने से रोका। डेढ़ घंटे बाद आग पर काबू पाया जा सका।

Share This Article