Big News : बड़ी खबर : बनभूलपुरा से हटा कर्फ्यू, इन पाबंदियों का उल्लंघन किया तो होगी कार्रवाई - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

बड़ी खबर : बनभूलपुरा से हटा कर्फ्यू, इन पाबंदियों का उल्लंघन किया तो होगी कार्रवाई

Reporter Khabar Uttarakhand
2 Min Read
banbhoolpura

banbhoolpuraहल्द्वानी : आखिकार 21 दिन के बाद आज बनभूलपुरा के लोगों को राहत मिल गयी है। यहां कर्फ्यू हटा दिया गया है है। हालांकि इस दौरान कई बंदिशें लागू रहेंगी। बनभूलपुरा के लोग शहर के दूसरे इलाकों में बिना आवश्यक काम के नहीं जा सकेंगे। उन्हें अपने इलाके में ही रहना होगा। डीएम सविन बंसल ने बताया कि बनभूलपुरा क्षेत्र का मूल्यांकन किया गया।वहां कर्फ्यू की आवश्यकता नही हैं। उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमण के प्रसार की स्थिति फिर उत्पन्न होने की आशंका से इंकार नहीं किया जा सकता। स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय भारत सरकार से प्राप्त दिशा निर्देशों के तहत बनभूलपुरा को कंनटैंटमेंट और बफर जोन में बात गया किया गया है। उल्लंघन करने पर आईपीसी की धारा 144 के तहत कार्रवाई की जायेगी।

कनटैंटमेन्ट जोन
बनभूलपुरा के लाइन नंबर-5, 8, 16 और 17 के अंतर्गत लाल मस्जिद, अजूमन मदरसा, उस्मान मस्जिद, मरियम मदरसा, ताज मस्जिद, मालिक का बगीचा और बिलाली मस्जिद का इलाका कनटैंटमेन्ट जोन हैं.  नवीन मंडी तिराहे से मंगल पड़ाव चौकी तक (लालकुआं-काठगोदाम रोड से दाएं) मंगलपड़ाव चौकी से लाइन नंबर-1, ताज चैराहा होते हुए रेलवे स्टेशन से दाईं तरफ, किदवई नगर, रेलवे लाइन से शनि बाजार होते हुए नवीन मंडी तिराहे से आयताकार क्षेत्र बफर जोन में शामिल किया गया है.

लागू रहेंगे ये नियम
– बनभुलपूरा क्षेत्र में आवश्यक वस्तुओं की दुकानें सुबह सात से 1 बजे केे बीच खुलेंगी।
– लोग अपने घरों से निकलकर सुरक्षित बफर जोन में ही खरीददारी कर सकेंगे।
– किसी भी दशा में बनभूलपुरा क्षेत्र से बाहर नहीं जाएंगे
– केवल आवश्यकीय कार्यों जैसे इलाज आदि के लिए पास लेकर शहर के अन्य अस्पतालों में जा सकेंगे।
– कोई भी बाहरी व्यक्ति किसी भी दशा में प्रवेश नहीं करेगा।
– क्षेत्र के सभी पांचों सेक्टरों में आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति पूर्ववत जारी रहेगी।
– पुलिस बल की ड्यूटी लगी रहेगी।
– लॉकडाउन को तोड़कर सड़कों पर न आएं.

Share This Article