Big News : बड़ी खबर: बेकाबू हुआ कोरोना, 24 घंटे में 1 लाख 32 हजार मामले, 780 लोगों की मौत - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

बड़ी खबर: बेकाबू हुआ कोरोना, 24 घंटे में 1 लाख 32 हजार मामले, 780 लोगों की मौत

Reporter Khabar Uttarakhand
2 Min Read
aiims rishikesh

aiims rishikesh

नई दिल्ली: देश में कोरोना संक्रमण बेकाबू हो चुका है. नए मामलों की संख्या हर दिन रिकॉर्ड तोड़ रही है. हर दिन दुनिया में सबसे ज्यादा केस भारत में ही आ रहे हैं. चैथी बार देश में एक लाख से ज्यादा कोरोना केस आए हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय की ताजा रिपोर्ट के अनुसार, पिछले 24 घंटों में 131,968 नए कोरोना केस आए और 780 लोगों की जान चली गई है.

हालांकि, 61,899 लोग कोरोना से ठीक भी हुए हैं. इससे पहले 4, 6 और 7 अप्रैल को एक लाख से ज्यादा केस आए थे. महाराष्ट्र में कल कोरोना वायरस संक्रमण के 56,286 नए मामले सामने आए, जिससे राज्य में संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 32,29,547 हो गए. इसके सवाथ ही 376 और लोगों की मौत होने से राज्य में मृतकों की संख्या 57,028 हो गई.

इसके अलावा कर्नाटक में संक्रमण के 6,570, तमिलनाडु में 4,276, गुजरात में 4,021, पंजाब में 3,119 और हरियाणा में 2,872 नए मामले सामने आए हैं. महाराष्ट्र में बुधवार को 59,907 मामले सामने आए थे और 322 लोगों की मौत हुई थी. देश में कोरोना से मृत्यु दर 1.29 फीसदी है जबकि रिकवरी रेट करीब 92 फीसदी है. एक्टिव केस बढ़कर करीब 7 फीसदी हो गया है. कोरोना एक्टिव केस मामले में दुनिया में भारत का 4वां स्थान है.

Share This Article