Big News : बड़ी खबर : 18 लाख के पार Corona मरीज, 38 हजार से ज्यादा मौतें, एक दिन में इतने मामले - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

बड़ी खबर : 18 लाख के पार Corona मरीज, 38 हजार से ज्यादा मौतें, एक दिन में इतने मामले

Reporter Khabar Uttarakhand
2 Min Read
Breaking uttarakhand news
FILE PHOTO

Breaking uttarakhand newsनई दिल्ली: देश में कोरोना की रफ्तार थमने का नाम नहीं ले रही है. देश में कोरोना के कुल मामले बढ़कर 18  लाख 3 हजार 695 पहुंच गए हैं. 5 लाख 67 हजार 730 ऐक्टिव केस हैं. अब तक देशभर में 11 लाख 86 हजार 203 लोग कोरोना की जंग जीतकर घर जा चुके हैं. भार में अब तक 38 हजार 135 लोगों की जान कोरोना के कारण जा चुकी है. पिछले 24 घंटे में 52 हजार 971 नए मामले सामने आए हैं, जबकि 771 लोगों की मौत हो गयी.

भारत में स्वस्थ होने वाले लोगों की दर 65.44 प्रतिशत हो गई है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने रविवार को बताया कि सभी संक्रमित लोग या तो अस्पतालों में चिकित्सा निगरानी में हैं या घर पर पृथक-वास में रह रहे हैं. देश में मृत्यु दर घटकर 2.13 प्रतिशत रह गई है.

केंद्र और राज्य एवं केंद्र शासित प्रदेशों के कोरोना वायरस प्रबंधन रणीनति के समन्वित कार्यान्वयन और सभी स्वास्थ्य देखभाल और अन्य कर्मियों और कोरोना वायरस योद्धाओं की निस्वार्थ सेवा से स्वस्थ होने वाले मरीजों की सख्ंया बढ़ रही है. मंत्रालय ने कहा कि भारत वैश्विक औसत के मुकाबले 2.13 प्रतिशत के सबसे कम मृत्यु दर वाले देशों में से एक है.

Share This Article