Entertainment : बड़ी खबर : उत्तरकाशी में कोरोना संक्रमित की मौत - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

बड़ी खबर : उत्तरकाशी में कोरोना संक्रमित की मौत

Reporter Khabar Uttarakhand
1 Min Read
ayodhaya ram mandir
FILE PHOTO
ayodhaya ram mandir
FILE PHOTO

उत्तरकाशी : उत्तराखंड में कोरोना का कहर जारी है। उत्तराखंड में अब तक 136 मौतें कोरोना से हो चुकी है वहीं मरीजों का आंकड़ा 10432 तक पहुंच गया है। वहीं इसके बाद उत्तरकाशी में एक बुजुर्ग की कोरोना से मौत होने की खबर है। जानकारी मिली है कि 65 साल के बुजुर्ग की तबियत खराब होने पर उन्हें मंगलवार की शाम जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया था। बुजुर्ग का कोरोना टेस्ट हुआ था जिसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई। वहीं उन्हें आइसलेशन में शिफ़्ट किया गया। जहां मंगलवार क़रीब 9:30 बजे बुजुर्ग की मौत हो गई। उत्तरकाशी की अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. विपुल विश्वास ने इसकी पुष्टि की। डॉक्टर विपुल विश्वास ने कहा कि बुजुर्ग का एंटीजन टेस्ट कराया गया। जिसमें उसकी रिपोर्ट पॉज़िटिव आयी थी। बुजुर्ग की मौत कोरोना से हुई है।

आपको बता दें कि मंगलवार को कोरोना के प्रदेश में 411 मामले सामने आए थे। अभी तक प्रदेश में 10432 लोग संक्रमित हो चुके हैं। वहीं 6470, यानी 62.02 फीसद मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। वर्तमान में 3780 एक्टिव केस हैं। 39 मरीज राज्य से बाहर जा चुके हैं।

Share This Article