नई दिल्ली: देश में कोरोना के कुल मामले एक करोड़ के पार पहुंच गए हैं. भारत ने 325 दिनों में 1 करोड़ का आंकड़ा पार किया है. इसी साल 30 जनवरी को देश में पहला मामला सामने आया था. आंकड़ों पर गौर किया जाए तो पता चलता है कि देश में कोरोना का कहर तो दिख रहा है, लेकिन कोरोना संक्रमण की रफ्तार धीमी जरूर हुई. आखिरी 10 लाख केस दर्ज होने में 29 दिन का समय लगा. 20 नवंबर को कोरोना के कुल मामले 90 लाख के पार थे.
19 दिसंबर यानी आज संक्रमण के मामले एक करोड़ के ऊपर पहुंच गए. 90 लाख से एक करोड़ मामले पहुंचने में 29 दिन लगे. यह संकेत है कि देश में कोरोना की रफ्तार थमी है.स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से शनिवार को जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटों यानी एक दिन में 25,152 नए कोरोना मामले दर्ज होने के साथ संक्रमण के कुल मामले 1,00,04,599 हो गए हैं. वहीं, बीते 24 घंटों में 347 लोगों की वायरस की वजह से मौत हुई है. अब तक कुल 1,45,136 मरीज़ों की कोरोना के चलते जान जा चुकी है.