Big News : बड़ी खबर : 2022 के लिए तैयार पूर्व CM हरीश रावत ब्रिगेड, सरकार पर वीडियो वार - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

बड़ी खबर : 2022 के लिए तैयार पूर्व CM हरीश रावत ब्रिगेड, सरकार पर वीडियो वार

Reporter Khabar Uttarakhand
2 Min Read
Breaking uttarakhand news

Breaking uttarakhand news

 

हल्द्वानी: राज्यसभा सांसद प्रदीप टम्टा और पूर्व विधानसभा अध्यक्ष और जागेश्वर से कांग्रेस विधायक गोविंद सिंह कुंजवाल सहित धारचूला विधायक हरीश धामी, ललित फर्सवाण, मनोज तिवारी, हेमेश खर्कवाल ने एक वीडियो जारी कर वर्तमान सरकार के जन विरोधी कार्यों को वर्चुअल माध्यम से लोगों तक को पहुंचाने की शुरुआत की है। हल्द्वानी में पत्रकारों से बात करते हुए कुमाऊं क्षेत्र के कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं के साथ कांग्रेस के विधायकों ने राज्य सरकार के खिलाफ विकास और बेरोजगारी सहित भ्रष्टाचार के मुद्दे पर सवाल उठाए।

इसके अलावा 2022 का विधानसभा चुनाव हरीश रावत के नेतृत्व में लड़ने की बात कही। वहीं, नेता प्रतिपक्ष इंदिरा हृदयेश की विधानसभा में हुए इस कार्यक्रम में उनके ना होने का कारण पूछा गया तो कांग्रेसी नेताओं ने उनके व्यस्त होने का हवाला दिया। गौरतलब है कि जब से हरीश रावत गुट और इंदिरा प्रीतम सिंह के बीच अलग-अलग बयानबाजी चल रही है। तब से कांग्रेस में अंदरखाने कलह खुलकर सामने आ गई है।

हरीश धामी ने तो बागियों को वापस लेने पर बगावत करने का तक फैसला सुना दिया। हरीश धामी के अनुसार जिन्होंने जनता की चुनी हुई सरकार गिराई। उन वागियों को किसी भी हाल में पार्टी को वापस नहीं लेना चाहिए। उन्होंने कहा की कुछ बरसाती मेंढक बागियों को वापस लेने की बात कर रहे हैं, जिनका खुद का कोई वजूद नहीं है।

Share This Article