Highlight : बड़ी खबर : कांग्रेस नेता अहमद पटेल का निधन, कोरोना का चल रहा था इलाज - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

बड़ी खबर : कांग्रेस नेता अहमद पटेल का निधन, कोरोना का चल रहा था इलाज

Reporter Khabar Uttarakhand
2 Min Read
Ahamad patel

Ahamad patel

 

नई दिल्ली: कांग्रेस के जाने-माने नेता अहमद पटेल नहीं रहे. वे लंबे समय तक कोरोना से लड़ते रहे, लेकिन अंततः यह लड़ाई वे हार गए. वे 71 साल के थे. कांग्रेस की कई कामयाबियों में उनका बड़ा योगदान रहा. वे ऐसे समय गए, जब पार्टी को उनकी खासी जरूरत थी. वे सोनिया गांधीके राजनीतिक सचिव थे, जो अक्सर पर्दे के पीछे रह कर काम करते थे.

साल 2004 और 2009 के लोकसभा चुनावों में कांग्रेस की जीत के पीछे जो रणनीतिक सेनापति रहे, उनमें अहमद पटेल प्रमुख रहे. तमाम उठापटक के बीच उनकी निष्ठा असंदिग्ध रही. पार्टी के लिए साधन जुटाने का काम हो, किसी संकट से किसी को उबारने का काम हो, अहमद पटेल इसमें माहिर थे. वे उन गिने-चुने नेताओं में थे जिनकी तमाम दलों के भीतर तूती बोलती थी.

राजनीति में जिसे असंभव को साधना कहते हैं, वह पटेल ने कई बार कर दिखाया. ज़्यादा दिन नहीं हुए, जब गुजरात से पांचवीं बार राज्यसभा की सदस्यता हासिल करते हुए उन्होंने कई राजनीतिक-क़ानूनी बाधाएं पार कीं. हालांकि वे कुल आठ बार सांसद रहे. तीन बार लोकसभा के लिए भी चुने गए. पहला लोकसभा चुनाव 1977 में जनता पार्टी की आंधी के बावजूद जीता. सन 1980 और 1984 में फिर सांसद बने. भारतीय राजनीति के बदलते मौसमों को उन्होंने करीब से देखा, लेकिन कभी बदले नहीं.

Share This Article