रुद्रप्रयाग : केदारनाथ धाम के कपाट आज बंद कर दिए गए हैं। केदारनाथ धाम के दर्शन करने पहुंचे यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ और उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत को आज बद्रीनाथ धाम में यूपी पर्यटन विभाग की ओर से बनाए जा रहे गेस्ट हाउस के भूमि पूजन कार्यक्रम में शामिल होने जाना था, लेकिन भारी बर्फबारी के कारण फिलहाल केदारनाथ में ही फंसे हैं। बद्रीनाथ के जाने के कार्यक्रम को लेकर अभी कुछ साफ नहीं हो पाया है।
भारी बर्फबारी के कारण उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत केदारनाथ में फंस गए हैं। मौसम में सुधार होने के बाद दोनों बदरीनाथ धाम के लिए रवाना होने की संभावना है, हालांकि कार्यक्रम को स्थगित करने पर भी विचार किया जा रहा है। खराब मौसम के कारण अभी मुख्यमंत्री केदारनाथ में ही रुके हुए हैं।