Nainital : बड़ी खबर : सीएम तीरथ सिंह रावत और पूर्व सीएम त्रिवेंद्र रावत पहुंचे राजभवन, कुछ देर में नामों का ऐलान - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

बड़ी खबर : सीएम तीरथ सिंह रावत और पूर्व सीएम त्रिवेंद्र रावत पहुंचे राजभवन, कुछ देर में नामों का ऐलान

Reporter Khabar Uttarakhand
2 Min Read
Breaking uttarakhand news

Breaking uttarakhand news

देहरादून : सीएम तीरथ सिंह रावत और पूर्व सीएम त्रिवेंद्र रावत भी राजभवन पहुंच गए हैं। कुछ ही देर में तीरथ कैबिनेट के मंत्री शपथ लेंगे। वहीं बता दें कि लगभग सभी विधायक राजभवन पहुंच चुके हैं। साथ ही सांसद अजय भट्ट भी मौके पर ही है। बता दें कि मंत्री रेखा आर्य कुमाऊंनी परिधान पहनकर राजभवन पहुंची हैं, साथ ही मौके पर अरविंद पांडे, सतपाल महाराज, धनसिंह रावत भी मौके पर मौजूद है। सभी की दिल की धड़कनें तेज हो गई है कि आखिर बंद लिफाफे में किस किस का नाम है जिसका ऐलान कुछ ही देर में हो जाएगा। लेकिन खबर के अनुसार मसूरी विधायक गणेश जोशी को कैबिनेट में जगह मिल सकती है। जब मीडिया ने इसके बारे में पूछा तो वो भावुक हो गए और उन्होंने कहा पार्टी उन्हे जो भी जिम्मेदारी देगी वो उसे बखूबी निभाएंगे। चुफाल का नाम भी आगे चल रहा है। साथ ही कुछ ही नए चेहरे तीरथ कैबिनेट में शामिल होंगे। हरिद्वार ग्रामीण से विधायक यतीश्वरानदं का भी नाम इसमे शामिल बताया जा रहा है।

बता दें कि हाईकमान ने त्रिवेंद्र कैबिनेट में शहरी विकास मंत्री रहे मदन कौशिक को प्रदेश का अध्यक्ष बनाया है वहीं बंशीधर भगत के तीरथ कैबिनेट में शामिल होने की खबर है। हालांकि अभी नामों का ऐलान नहीं हुआ है। मौके पर डीजीपी अशोक कुमार भी मौजूद है। सुरक्षा चाक चौबंद रखी गई है।

Share This Article