Highlight : बड़ी खबर : CM को आया बुखार, खुद को किया क्वारंटीन, होगा कोरोना टेस्ट - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

बड़ी खबर : CM को आया बुखार, खुद को किया क्वारंटीन, होगा कोरोना टेस्ट

Reporter Khabar Uttarakhand
1 Min Read
aaj tak

aaj takनई दिल्‍ली : कोरोना वायरस से जूझ रही दिल्‍ली के लिए एक और चिंताजनक खबर है। मुख्‍यमंत्री अरविंद केजरीवाल की तबीयत खराब हो गई है। उन्‍हें रविवार से हल्‍का बुखार और गले में खराश की शिकायत है। कोरोना के खतरे को देखते हुए कल उनका टेस्‍ट कराया जाएगा। उनकी सारी मीटिंग्‍स कैंसिल कर दी गई हैं। जानकारी  के मुताबिक, केजरीवाल ने कल दिल्ली में कोरोना की स्थिति की जानकारी देने के लिए प्रेस कॉन्फ्रेंस की थी। उसके बाद उनकी तबीयत थोड़ी बिगड़ गयी थी। ऐहतियातन उन्‍होंने खुद को होम आइसोलेशन में रखा है। दिल्ली सरकार ने दिल्‍ली में एसिम्‍प्‍टोमेटिक और प्री-सिम्‍प्‍टोमेटिक केसेज के कोरोना टेस्‍ट पर रोक लगा रखी है। सिर्फ लक्षण वाले संदिग्‍धों का टेस्‍ट होता है।

दिल्‍ली सरकार में मंत्री सौरभ भारद्वाज ने एक चैनल से बातचीत में केजरीवाल की तबीयत खराब होने की पुष्टि की। उन्‍होंने बताया कि पिछले कुछ दिन में सीएम के संपर्क में आने वालों लोगों ने सावधानी बरतनी शुरू कर दी है। भारद्वाज ने कहा कि ‘सीएम सेल्‍फ क्‍वारंटीन में हैं। कल सुबह टेस्‍ट के बाद पक्‍का पता जाएगा। मंत्री ने कहा कि कैबिनेट की मीटिंग्‍स तो दूर-दूर बैठकर होती थीं। सरकारी अधिकारियों को सावधानी बरतनी चाहिए।

रोक नहीं होगी।

Share This Article