भारत और चीन की सीमा यानि लाइन ऑफ एक्चुअल कंट्रोल पर तनाव बढ़ाने वाली एक और खबर आई है. हिमाचल प्रदेश के लाहौल स्पीति जिले के कौरिक इलाके में चीनी हेलीकॉप्टर ने भारतीय वायुसीमा का उल्लंघन किया है. इसी हफ्ते घटी इस घटना में चीनी हेलीकॉप्टर भारतीय सीमा में कई किलोमीटर अंदर तक आया और थोड़ी देर बाद वापस लौट गया. इस महीने दोनों देशों के बीच सीमा पर तनाव बढ़ाने वाली कई घटनाएं हुई हैं.
बता दं कि पिछले दिनों भारत और चीन की सेना में झड़प हुए थी जिससे दोनों देशों के बीच तनाव और बढ़ सकता है। उन्होंने बताया कि 11 अप्रैल को चीनी हेलिकॉप्टर लौहाल स्पीति जिले के संधो क्षेत्र में करीब 12-15 किलोमीटर तक अंदर घुस आए थे। इसके बाद 20 अप्रैल को दोबारा चीनी हेलिकॉप्टरों ने उसी इलाके में फिर घुसपैठ की। उन्होंने बताया कि सीआईडी और अन्य इंटेलिजेंस एजेंसीज ने अपनी रिपोर्ट संबंधित अथॉरिटीज़ को सौंप दी है।कुछ दिन पहले ही लद्दाख में हुई थी झड़प
लद्दाख के पेंगोंग सो सेक्टर में तीन स्थानों पर दोनों पक्षों के 250 से अधिक सैनिकों के बीच 5 और 6 मई को हिंसक झड़प हुई थी। दोनों तरफ से डंडे चले थे और पथराव हुआ था। सूत्रों के मुताबिक इन झड़पों में कुछ अधिकारी और कई सैनिक घायल हुए थे। मई महीने में दोनों देशों के बीच तनाव और टकराव की कई घटनाएं हो चुकी हैं. 5-6 मई की रात को लद्दाख की पेंगांग झील के किनारे दोनों ओर के सैनिक भिड़ गए जिसमें कई सैनिक जख्मी हुए.