Big News : बड़ी खबर : आ गई कोरोना की सबसे सस्ती दवा, मात्र इतने रुपये में मिलेगी एक टैबलेट - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

बड़ी खबर : आ गई कोरोना की सबसे सस्ती दवा, मात्र इतने रुपये में मिलेगी एक टैबलेट

Reporter Khabar Uttarakhand
2 Min Read
Breaking uttarakhand news

Breaking uttarakhand newsनई दिल्ली : कोरोना वायरस से लड़ने के लिए भले ही अभी वैक्सीन ना बानी हो, लेकिन कोरोना की सबसे सस्ती दवा बन चुकी है. उसे बाजार में लाने की अनुमति भी एक दवा कंपनी को मिल गई है. इस दवा को बाजार में लाने के लिए ड्रग्स कंट्रोलर ऑफ इंडिया से कंपनी को अनुमति मिल चुकी है. दवा की एक टैबलेट मात्र 59 रुपये में मिलेगी. इसका नाम है फैवीटॉन. इसे ब्रिन्टन फार्मास्यूटिकल्स ने बनाया है. कंपनी का दावा है कि यह एंटीवायरल ड्रग है, जो कोरोना वायरस से लड़ने में कोरोना मरीजों की मदद करेगी. इसको फैवीपिरावीर (Favipiravir) के नाम से भी बाजार में बेचा जाता है.

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक ब्रिन्टन फार्मा ने कहा है कि फैवीटॉन 200 मिलीग्राम की टैबलेट में आएगी. एक टैबलेट की कीमत 59 रुपये होगी. यह कीमत मैक्सिमम रिटेल प्राइज होगी. इससे ज्यादा कीमत पर यह दवा नहीं बेची जाएगी. ब्रिन्टन फार्मा के सीएमडी राहुल कुमार दर्डा ने बताया कि हम चाहते हैं कि ये दवा देश के हर कोरोना मरीज को मिले. हम इसे हर कोविड सेंटर पर पहुंचाएंगे. हमारी दवा की कीमत भी फिक्स है. ये एक सस्ती दवा है.

कंपनी ने कहा है कि इस समय फैवीपिरावीर दवा की जरूरत सबको है. ये दवा उन मरीजों के लिए बेहतरीन है जिन्हें कोरोना का हल्का या मध्यम दर्जे का संक्रमण है. भारत में फैवीपिरावीर को डीसीजीआई ने कोरोनावायरस की आपातकालीन स्थिति को देखते हुए जून में अप्रूवल दिया था. अब इसे बाजार में लाने की अनुमति मिल चुकी है.

Share This Article