Highlight : बड़ी खबर : उड़ान-4.0 में इन 78 नए रूटों पर मिलेगी सस्ती हवाई सेवा - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

बड़ी खबर : उड़ान-4.0 में इन 78 नए रूटों पर मिलेगी सस्ती हवाई सेवा

Reporter Khabar Uttarakhand
1 Min Read
78 new root

78 new root

नई दिल्ली : कोरोना संकट के बीच नागर विमानन मंत्रालय ने 78 नए रूटों पर उड़ान सेवा शुरू करने की अनुमति दी है। उड़ान 4.0 यानी उड़ान योजना का चैथा चरण है। नागर विमानन मंत्रालय ने बताया कि उड़ान 4.0 के पहले चरण के तहत 78 नए मार्गों की पहचान और अनुमोदन किया गया है। डीजीसीए इन मार्गों को चयनित एयरलाइन ऑपरेटरों को देने की प्रक्रिया में हैं।

उड़ान योजना के पहले तीन चरणों में आवंटित 688 मार्गों में से 274 पर विमान सेवा शुरू हो चुकी है। पहले चरण के 56, दूसरे चरण के 118 और तीसरे चरण के 100 मार्गों पर उड़ानें शुरू की गई हैं। मोदी सरकार ने छोटे और मंझोले शहरों को हवाई नेटवर्क से जोड़ने के लिए ’उड़े देश का आम नागरिक नाम’ से क्षेत्रीय संपर्क योजना की शुरुआत की है। इ

सके तहत आवंटित रूटों पर फ्लाइट की 50 फीसदी सीटों का किराया, अधिकतम दूरी के अनुसार, सरकार तय करती है। इससे एयरलाइंस को होने वाले नुकसान की भरपाई के लिए उसे प्रति सीट क्षतिपूर्ति राशि दी जाती है। इससे लोगों को सस्ती हवाई सेवाओं की सुविधा मिलेगी।

Share This Article