नई दिल्ली : केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) के कक्षा 12वीं बोर्ड की परीक्षाओं के परिणाम जारी हो चुके हैं. इस बात की जानकारी मानव संसाधन केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री डॉ.रमेश पोखरियाल निशंक ने ट्वीट के माध्यम से दी. आपको बता दें, सीबीएसई ने पहले ही सुप्रीम कोर्ट को बता दिया था कि 15 जुलाई तक परिणाम जारी कर दिए जाएंगे. हालांकि रिजल्ट आज जारी किए हैं. कुल रिज़्लट 88.78 रहा, जिसमें लड़कियों ने बाजी मारी है.
48 घंटों के भीतर मिलेगी डिजिटल मार्कशीट
परिणाम जारी हो गए हैं, ऐसे में छात्र 48 घंटों के भीतर अपनी डिजिटल मार्कशीट ऑनलाइन डाउनलोड कर सकते हैं. CBSE डिजीलॉकर और UMANG ऐप सहित विभिन्न डिजिटल प्लेटफॉर्म्स पर मार्कशीट अपलोड कर देगा.