देहरादून: केंद्रीय मानव संसाधन मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने हाल ही में सीबीएसई करी परीक्षाओं की तारीखों को एलान किया था। उन्होंने बताया था कि परीक्षाएं 1 से 15 जुलाई के बीच कराई जाएंगी। उत्तराखंड को लेकर स्थिति साफ हो चुकी है कि यहां 10वीं के पेपर नहीं होंगे। केवल 12वीं के कुछ विषयों की परीक्षा कराई जाएगी। देहरादून रीजन में यूपी का भी कुछ हिस्सा आता है। वहां 12वीं की ही परीक्षाएं कराई जाएंगी।
सीबीएसई देहरादून रीजन के रीजनल ऑफिसर रणबीर सिंह ने बताया कि बोर्ड की ओर से देहरादून रीजन के 10वीं के सभी मुख्य विषयों की परीक्षाएं पूरी हो चुकी हैं। केवल कंप्यूटर साइंस की परीक्षा बची हुई थी, जो कि छठा विषय होता है। लिहाजा, इसकी परीक्षा नहीं कराई जाएगी।
उत्तराखंड और देहरादून रीजन के अंतर्गत आने वाले यूपी के जिलों में केवल 12वीं के बिजनस स्टडीज, भूगोल, हिंदी (इलेक्टिव), हिंदी (कोर), होम साइंस, समाजशास्त्र, कंप्यूटर साइंस (पुराना), कंप्यूटर साइंस (नया), इन्फोर्मेशन प्रैक्टिस (पुराना), इन्फोर्मेशन प्रैक्टिस (नया), इन्फोर्मेशन टेक्नॉलजी, बायो टेक्नॉलोजी।