दिल्ली अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड (DSSSB) ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर टीजीटी भर्ती 2021 अधिसूचना जारी कर 5000 से भी ज्यादा पदों पर आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। इन 5807 पदों पर आवेदन करने की अंतिम तिथि 2 जुलाई निर्धारित की गई थी। हालांकि 3 जुलाई को अधिसूचना जारी कर बोर्ड ने आवेदन पत्र जमा करने की आखिरी तारीख को आगे बढ़ा दिया है। अब इच्छुक अभ्यर्थी DSSSB की आधिकारिक साइट http://dsssb.delhi.gov.in पर जाकर 3 जुलाई से 10 जुलाई तक आवेदन कर सकते हैं। इस नौकरी से संबंधित अन्य महत्वपूर्ण जानकारी जैसे योग्यता, पदों का विवरण आदि के लिए आगे पढ़िए।
पदों का विवरण
कुल पद – 5807
पद संख्या
संस्कृत (महिला) 1159
इंग्लिश (पुरुष) 1029
इंग्लिश (महिला) 961
संस्कृत (पुरुष) 866
उर्दू (महिला) 571
पंजाबी (महिला) 492
पंजाबी (पुरुष) 382
उर्दू (पुरुष) 346
बंगाली (महिला) 01
महत्वपूर्ण तिथियां –
आवेदन पत्र जमा करने की प्रारंभिक तिथि – 4 जून, 2021
आवेदन पत्र जमा करने की अंतिम तिथि – 10 जुलाई, 2021
आवेदन शुल्क – सामान्य वर्ग के अभ्यर्थी को 100 रुपये बतौर आवेदन शुल्क जमा करना होगा। वहीं महिला, एससी, एसटी, पीडब्ल्यूडी और भूतपूर्व सैनिक के लिए आवेदन प्रक्रिया निशुल्क रखी गई है।
आयु सीमा – आवेदन करने के लिए अभ्यर्थी की अधिकतम उम्र 32 वर्ष होनी चाहिए।
शैक्षणिक योग्यता – किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से संबंधित विषय में 45 फीसदी अंकों के साथ स्नातक करने वाले अभ्यर्थी इसके लिए आवेदन कर सकते हैं।
चयन प्रक्रिया – आवेदकों का चयन लिखित परीक्षा के आधार पर किया जाएगा। इसमें जनरल अवेयरनेस, जनरल इंटेलिजेंस एंड रीजनिंग, अर्थमेटिक और न्यूमेरिकल, हिंदी और कॉम्प्रिहेंशन से संबंधित सवाल पूछे जाएंगे।
वेतन – चयनित आवेदकों को 9,300 रुपये से लेकर 34,800 रुपये तक का वेतन दिया जा सकता है।