Big News : उत्तराखंड से बड़ी खबर : Corona मामलों को लेकर बड़ा खुलासा, रिपोर्ट से सामने आया सच - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

उत्तराखंड से बड़ी खबर : Corona मामलों को लेकर बड़ा खुलासा, रिपोर्ट से सामने आया सच

Reporter Khabar Uttarakhand
2 Min Read
aiims rishikesh

aiims rishikesh

हरिद्वार: कोरोना के मामले पूरे देशभर में तेजी से पैर पसार रहे हैं। उत्तराखंड में भी कोरोना के मामले काफी तेजी से फैले हैं। खासकर हरिद्वार, और दूहरादून जिले में कोरोना ने खूब कहर बरपाया है। जहां तक हरिद्वार की बात है। कुंभ में कोरोना को लेकर बड़ा खुलासा हुआ है। उसमें एक बात तो साफ है कि कुंभ में कोरोना बाहरी लोगों के आने से ही फैला है। जैसा पहले कहा भी जा रहा था।

जो बातें कही जा रही थी, उन पर स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट ने मुहर लगा दी है। रिपोर्ट में कहा गया है कि हरिद्वार में कोरोना फैलने का असली कारण बाहरी राज्यों से आए श्रद्धालु हैं। कुंभ क्षेत्र में पिछले 10 दिनों में 5909 कोरोना पाॅजिटिव मरीज मिले हैं। इनमें हरिद्वार जिले के एक्टिव केस मात्र 1662 यानी कुल एक्टिव मामलों का 28.12 फीसदी। जबकि बाकी 71.88 फीसदी मरीज बाहरी राज्यों के हैं। इससे साफ हो गया है कि कोरोना बाहरी राज्यों से आने वालों से ही फैला है।

हरिद्वार महाकुंभ में 11 से 14 अप्रैल तक लगातार तीन बड़े स्नान हुए। इनमें 49 लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने डुबकी लगाई। कोरोना के लिए सबसे संवेदनशी और हाईलोडेड घोषित शहर दिल्ली, महाराष्ट्र, राजस्थान, मध्य प्रदेश और यूपी जैसे से सबसे अधिक श्रद्धालुओं के पहुंचने की बात भी सामने आई है।

इसके बाद से ही हरिद्वार में कोरोना ने तेजी से पैर पसारने शुरू किए थे। 11 अप्रैल से पहले जिले में औसतन 150 से 200 कोरोना पाॅजिटिव मिल रहे थे। 10 अप्रैल को 217 संक्रमित थे, लेकिन 11 अप्रैल को इनकी संख्या बढ़कर 372 हो गई। 12 अप्रैल के शाही स्नान के अगले दिन आंकड़ा बढ़कर 843 पहुंच गया। 13 अप्रैल को 843, 14 अप्रैल 638, 15 को 629, 16 को 592, 17 अप्रैल 743, 18 को 634 और 19 अप्रैल को 678 नए कोरोना केस सामने आए।

Share This Article