Highlight : बड़ी खबर : 24 घंटे में करीब 70 हजार नए मामले, 30 लाख के पार कोरोना का आंकड़ा - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

बड़ी खबर : 24 घंटे में करीब 70 हजार नए मामले, 30 लाख के पार कोरोना का आंकड़ा

Reporter Khabar Uttarakhand
2 Min Read
Breaking uttarakhand news

Breaking uttarakhand news

नई दिल्ली: देश में कोरोना का कहर लगातार बढ़ता जा रहा है। हर दिन कोरोना के नये मामलों को रिकाॅर्ड टूट रहा है। एक दिन पहले जहां करीब 70 हजार मामले आए थो। अगले 24 घंटों में भी करीब 70 हजार मामेले फिर सामने आए। 24 घंटों में कोरोना के 69,239 नए मरीज सामने आए। 912 लोगों की मौत हो गई। कोरोना मामलों की ये संख्या दुनिया में पिछले दिन आए मरीजों की सबसे ज्यादा है। अमेरिका 43,829 और ब्राजील में बीते दिन 46,210 नए मामले आए हैं।

स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के मुताबिक, देश में अबतक 30 लाख 44 हजार 940 लोग कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं। इनमें से 56,706 लोगों की मौत हो चुकी है। एक्टिव केस की संख्या 7 लाख 7 हजार हो गई और 22 लाख 80 हजार लोग ठीक हो चुके हैं। संक्रमण के सक्रिय मामलों की संख्या की तुलना में स्वस्थ हुए लोगों की संख्या करीब तीन गुना अधिक है।

राहत की बात है कि मृत्यु दर और एक्टिव केस रेट में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है। मृत्यु दर गिरकर 1.72 प्रतिशत हो गई. इसके अलावा एक्टिव केस जिनका इलाज चल हैए उनकी दर भी घटकर 24 प्रतिशत हो गई है। इसके साथ ही रिकवरी रेट यानी ठीक होने की दर 74 प्रतिशत हो गई है. भारत में रिकवरी रेट लगातार बढ़ रहा है।

Share This Article