Big News : बड़ी खबर : अमृतपाल को लेकर उत्तराखंड में अलर्ट जारी, इन इलाकों में पुलिस ने बढ़ाई चौकसी - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

बड़ी खबर : अमृतपाल को लेकर उत्तराखंड में अलर्ट जारी, इन इलाकों में पुलिस ने बढ़ाई चौकसी

Yogita Bisht
3 Min Read
amritpal

खालिस्तान समर्थक अमृतपाल की गिरफ्तारी को लेकर अलर्ट जारी किया गया है। इसके बाद अब उत्तराखंड में भी अलर्ट जारी कर दिया गया है। अमृतपाल की गिरफ्तारी को लेकर अब उत्तराखंड में भी अलर्ट जारी हो गया है। प्रदेश अधम सिंह नगर जिले में पुलिस ने चौकसी बढ़ा दी है।

खालिस्तान समर्थक अमृतपाल को लेकर उत्तराखंड में अलर्ट जारी

पंजाब में खालिस्तानी समर्थक अमृतपाल की गिरफ्तारी के अलर्ट के बाद उत्तराखंड में भी पुलिस अलर्ट हो गई है। प्रदेश के ऊधमसिंह नगर जिले में भी पुलिस भी अलर्ट मोड पर है। पुलिस ने बॉर्डर पर सघन चेकिंग के साथ सभी थानों में अतिरिक्त फोर्स तैनात कर दिया है।

इसके साथ ही पुलिस सोशल मीडिया पर विशेष नजर रख रही है। एसएसपी ने अफवाह फैलाने वालों और सोशल मीडिया पर इस संबंध में भड़काऊ पोस्ट करने वालों पर कार्यवाही करने के निर्देश दिए हैं।

यूएस नगर में  खालिस्तान के प्रति झुकाव रखने वाले लोगों को पुलिस कर रही चिन्हित

उत्तराखंड में उधम सिंह नगर में पुलिस समय-समय पर खालिस्तान के प्रति झुकाव रखने वाले लोग चिह्नित कर रही है। इसके साथ ही पुलिस ने फेसबुक पर इस संबंध में पोस्ट करने और शेयर करने वालों को पुलिस ने कई बार चिह्नित कर काउंसलिंग भी की है।

उधम सिंह नगर में खालिस्तान को लेकर हमदर्दी रखने वाले हैं कुछ लोग

साल 2021 में पंजाब के पठानकोट में हुए आतंकी हमले के अभियुक्त सुखप्रीत उर्फ सुख को उधम सिंह नगर के बाजपुर क्षेत्र में ही पनाह मिली थी। जिसके बाद पुलिस ने आतंकी हमले के अभियुक्त सुखप्रीत को पनाह देने वाले चार युवकों को गिरफ्तार किया था।

मिली जानकारी के मुताबिक उत्तराखंड के उधम सिंह नगर जिले में खालिस्तान को लेकर हमदर्दी रखने वाले लोग हैं। जो पुलिस की सख्ती के चलते वह खुले रूप में सामने नहीं आ पाते।

कुछ समय पहले खालिस्तान समर्थक माने जाने वाले बंबीहा गिरोह की दस्तक और फिर 14 जनवरी को दिल्ली में गिरफ्तार आतंकी जगजीत उर्फ जग्गा जिले के कोपा कृपाली गूलरभोज का रहने वाला था।

जिले तैनात की गई अतिरिक्त पुलिस फोर्स

उधम सिंह नगर में जिले में खालिस्तान को लेकर हमदर्दी को देखते हुए एसएसपी डॉ. मंजूनाथ टीसी ने जिले की सभी पुलिस फोर्स को अलर्ट कर दिया है। इसके साथ ही काशीपुर, कुंडा, नानकमत्ता सहित जिले के कई थानों में अतिरिक्त फोर्स पहुंचा दिया गया है।

Share This Article
Follow:
योगिता बिष्ट उत्तराखंड की युवा पत्रकार हैं और राजनीतिक और सामाजिक हलचलों पर पैनी नजर रखती हैंं। योगिता को डिजिटल मीडिया में कंटेंट क्रिएशन का खासा अनुभव है।