Highlight : बड़ी खबर : तीन नाबालिग बहनों पर एसिड अटैक, इलाके में दहशत का माहौल - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

बड़ी खबर : तीन नाबालिग बहनों पर एसिड अटैक, इलाके में दहशत का माहौल

Reporter Khabar Uttarakhand
2 Min Read
ACID ATTACK

ACID ATTACK

लड़कियों के प्रति अपराध बढ़ते जा रहे हैं। दुष्कर्म और बलात्कार जैसे जघन्य मामले आए दिन सामने आ रहे हैं और अपराधी बैखौफ घूम रहे हैं। आए दिन बच्चियों से लेकर किशोरियों से रेप के मामले सामने आए हैं। देश की जनता में खौफ और गुस्सा दोनों हैं। लोग कानून व्यवस्था पर सवाल खड़े कर रहे हैं। वहीं एक बार फिस से बेटियों के साथ अन्याय हुआ। बड़ी खबर यूपी के गोंडा से है जहां तीन बहनों पर एसिड यानी की तेजाब फेंका गया है। सवाल एक ही है कि आखिर बेटियां कब सुरंक्षित होंगी। पुलिस कब जागेगी।

मिली जानकारी के अनुसार उत्तर प्रदेश के गोंडा के पक्कापुरवा गांव में तीन दलित बहनों पर एसिड फेंका गया है. घटना बीती रात की है. तीनों बहनें नाबालिग हैं और उनका इलाज स्थानीय जिला अस्पताल में चल रहा है. बताया जा रहा है कि तीनों जब घर में सोई थी, तब उनके ऊपर एसिड फेंका गया है. दो बहनें मामूली रूप से घायल हैं लेकिन एक बहन के चेहरे पर एसिड पड़ा है. हालांकि, एसिड फेंकने का कारण और हमलावरों का पता नहीं चल पाया है। पुलिस जांच में जुटी है औऱ आरोपियों की तलाश की जा रही है। मौके छोटी छोटी पॉलीथिन में तेजाब के पाउच मिले हैं.

Share This Article