Big News : बड़ी खबर : देहरादून पहुंचे अरविंद केजरीवाल, हरिद्वार में करेंगे रोड शो, कर सकते हैं बड़ी घोषणा - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

बड़ी खबर : देहरादून पहुंचे अरविंद केजरीवाल, हरिद्वार में करेंगे रोड शो, कर सकते हैं बड़ी घोषणा

Reporter Khabar Uttarakhand
2 Min Read
aap arvind kejriwal

aap arvind kejriwal

देहरादून। आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल एक बार फिर चुनावी साल में उत्तराखंड के दौरे पर हैं। जौलीग्रांट पहुंचने पर एयरपोर्ट पर कार्यकर्त्ताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया। इस दौरान उनके साथ कर्नल(सेवानिवृत्त) अजय कोठियाल, प्रदेश प्रभारी दिनेश मोहनिया भी मौजूद रहे।

बता दें कि दिल्ली के सीएम और आप संयोजक अरविंद केजरीवाल एयरपोर्ट से हरिद्वार के लिए रवाना हुए और वहां सबसे पहले पत्रकारों से बातचीत करेंगे। अरविंद केजरीवाल हरिद्वार में ऑटो टैक्सी ड्राइवरों की मीटिंग में भी शामिल होंगे। इसके बाद रोड शो और विधानसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर कार्यकर्ताओ से चर्चा करेंगे।

उत्तराखंड में जल्द ही विधानसभा चुनाव होने जा रहे हैं। यही वजह है कि राष्ट्रीय दलों के दिग्गज उत्तराखंड में आकर जनता को लुभाने की कोशिश में जुटे हुए हैं। 17 नवंबर को दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया उत्तराखंड के दौरे पर थे। उन्होंने ऐलान किया था कि कर्नल(सेवानिवृत्त) अजय कोठियाल गंगोत्री विधानसभा सीट से चुनाव लडेंगे। अब सीएम अरविंद केजरीवाल भी उत्तराखंड दौरे पर पहुंच रहे हैं। रोड शो के बाद केजरीवाल आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारी को लेकर कार्यकर्त्ताओं के साथ बैठक भी करेंगे। पार्टी ने केजरीवाल के दौरे के लिए तैयारी पूरी कर ली है।

अरविंद केजरीवाल चुनावी साल में पहले भी यहां आकर जनता के बीच पैठ बनाने की कोशिश कर चुके हैं। ऐसे में ये देखना बेहद ही दिलचस्प होगा कि इस बार केजरीवाल देवभूमि में क्या कुछ खास लेकर आते हैं और किस तरह से जनता के बीच पहुंचते हैं।

Share This Article