Big News : बड़ी खबर : आज से शुरू हो गई देशभर में 80 विशेष ट्रेनें, उत्तराखंड की ये ट्रेन भी शामिल - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

बड़ी खबर : आज से शुरू हो गई देशभर में 80 विशेष ट्रेनें, उत्तराखंड की ये ट्रेन भी शामिल

Reporter Khabar Uttarakhand
2 Min Read
80 Special trains

80 Special trains

देहरादून: कोरोना महामारी के बाद देशभर के ट्रनों का संचालन बंद कर दिया गया था, लेकिन धीरे-धीरे रेलवे सेवाओं को पटरी लाने का काम किया जा रहा है। इसके तहत पहले अनलाॅक से लेकर अनलाॅक-4 तक अलग-अलग राज्यों में विशेष ट्रेनें संचालित की गईं थी। अब रेलवे ने देशभर में 80 नई विशेष ट्रेनें चलाने का फैसला लिया है। इनमें उत्तराखंड के देहरादून से चलने वाली नंदा देवी एक्सप्रेस भी शामिल है।

कोरोना महामारी के बीच भारतीय रेलवे आज से 80 नई विशेष ट्रेनों का संचालन करने जा रही है। कुछ दिन पहले ही रेलवे की तरफ से इसका एलान किया गया। अनलॉक 1 की शुरुआत से ही रेलवे 230 ट्रेनों का संचालन कर रहा है, वहीं अब इस सूची में 80 और ट्रेनें जुड़ जाएंगी।

रेलवे ने एक आधिकारिक बयान जारी कर कहा था कि अनलॉक 4 में 12 सितंबर से यात्रियों की सुविधा को देखते हुए 80 नई ट्रेनों का संचालन किया जाएगा। साथ ही कहा था कि जरूरत पड़ने पर रेलवे क्लोन ट्रेन भी चलाएगा। भारतीय रेलवे द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार इन नई विशेष ट्रेनों के द्वारा यात्रा करने के लिए 10 सितंबर से ही आरक्षण की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है।

Share This Article