Highlight : बड़ी खबर: भीषण हादसे में 8 लोगों की मौत, 2 की हालत गंभीर - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

बड़ी खबर: भीषण हादसे में 8 लोगों की मौत, 2 की हालत गंभीर

Reporter Khabar Uttarakhand
1 Min Read
A horrific road accident in Kaushambi

A horrific road accident in Kaushambi

कौशांबी: उत्तर प्रदेश के कौशांबी में एक भीषण सड़क हादसा हो गया. इस हादसे में 8 लोगों की मौत हो गई. बालू से लदे ट्रक के कार पर पलटने से यह हादसा हुआ. कार में 10 लोग सवार थे, जिसमें से 8 लोगों की मौत हो गई. जबकि दो की हालत गंभीर बनी हुई है. घायलों का अस्पताल में इलाज चल रहा है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

जानकारी के अनुसार, घटना कौशांबी के कड़ाधाम कोतवाली के अंतर्गत आने वाले देवीगंज चौराहे की है. आज सुबह यह हादसा हुआ. बताया जा रहा है कि स्कार्पियो कार सवार एक शादी समारोह से वापस लौट रहे थे और कौशांबी में वह हादसे का शिकार हो गए. हादसे के समय कार एक जगह पर खड़ी थी. उसी वक्त एक बालू से लदा ट्रक अनियंत्रित होकर कार पर पलट गया.

कार सवार सभी लोग दब गए. वहां मौजूद लोगों ने फौरन पुलिस को इसकी सूचना दी. मौके पर पुलिस-प्रशासन की टीम पहुंची और क्रेन की मदद से ट्रक को हटाया. हादसे में 8 लोगों की मौत हो गई और दो घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस मामले की जांच में जुटी है.

Share This Article