Highlight : बड़ी खबर : यहां 549 पदों पर निकली नौकरी, जल्द करें आवेदन - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

बड़ी खबर : यहां 549 पदों पर निकली नौकरी, जल्द करें आवेदन

Reporter Khabar Uttarakhand
1 Min Read
government-jobs

job

 

नई दिल्ली : भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड (BEL) ने कई पदों के लिए आवेदन मांगे हैं। जो उम्मीदवार इन पदों पर नौकरी पाने के लिए इच्छुक हैं, वे अधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से आवेदन प्रक्रिया को 25 नवंबर तक पूरा कर सकते हैं। आपको बता दें कि ये भर्तियां ट्रेनी इंजीनियर और प्रोजेक्ट इंजीनियर के पदों पर होने जा रही हैं। उम्मीदवार आवेदन करने से पहले आधिकारिक वेबसाइट या इस खबर में आगे दी गई नोटिफिकेशन जरूर देखें।

बीईएल में ट्रेनी इंजीनियर के 426 और प्रोजेक्ट इंजीनियर के 123 पदों पर वैकेंसी निकली है। प्रोजेक्ट इंजीनियर के लिए 28 वर्ष और ट्रेनी इंजीनियर के लिए 25 वर्ष निर्धारित की गई है। शैक्षणिक योग्यता रू आवेदकों के लिए शैक्षणिक योग्यता पदानुसार निर्धारित की गई है। इससे संबंधित अधिक जानकारी के लिए आगे दी गई नोटिफिकेशन देखें। इन पदों पर उम्मीदवार ऑनलाइन आवेदन इस वेबसाइट ूूू.इमस-पदकपं.पद के माध्यम से कर सकते हैं। उम्मीदवारों का चयन शैक्षणिक योग्यता और इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा। एससी, एसटी और पीडब्ल्यूडी उम्मीदवारों को किसी प्रकार का आवेदन शुल्क नहीं देना होगा।

Share This Article