Highlight : बड़ी खबर : ड्रग्स मामले में कई बड़े फिल्म निर्माताओं के घर छापे, 4 पैडलर गिरफ्तार - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

बड़ी खबर : ड्रग्स मामले में कई बड़े फिल्म निर्माताओं के घर छापे, 4 पैडलर गिरफ्तार

Reporter Khabar Uttarakhand
2 Min Read
4 paddlers arrested

4 paddlers arrested

 

मुंबई : बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत मामले की जांच के दौरान सामने आए ड्रग्स एंगल में नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) की छापेमारी जारी है। जांच एजेंसी ने मुंबई में बड़ी कार्रवाई करते हुए बॉलीवुड के कुछ बड़े निर्देशकों और प्रोड्यूसरों के घर पर छापा मारा है। NCB को छापेमारी के दौरान कुछ निर्देशकों और प्रोड्यूसरों के घर से ड्रग्स और नकद भी बरामद हुआ है। जानकारी के मुताबिक, लोखंडवाला, मलाड, अंधेरी और नवी मुंबई में छापेमारी जारी है। टीम ने इस्माइल शेख नामक एक ड्रग पैडलर के साथ चार अन्य लोगों को गिरफ्तार किया है। इनके पास से भारी मात्रा में ड्रग्स बरामद हुआ है।

जिस ड्रग पैडलर को टीम ने गिरफ्तार किया है, उसने बॉलीवुड के कई नामचीन लोगों को ड्रग्स की आपूर्ति करने की बात स्वीकारी है। इसके बयान को आधार बनाकर एनसीबी ने यह कार्रवाई की है। माना जा रहा है कि जल्द ही एनसीबी की टीम इन निर्देशकों और प्रोड्यूसरों को समन भेज सकती है। पिछले महीने NCB ने ड्रग्स खरीदने के आरोप में एक टीवी अभिनेत्री को रंगेहाथ पकड़ा था। एनसीबी के एक अधिकारी ने बताया था कि टीम ने मुंबई में कथित तौर पर ड्रग्स खरीद रही एक टीवी अभिनेत्री को गिरफ्तार किया। टीम को इस संबंध में सूचना मिली थी। इसके बाद टीम ने मौके पर पहुंचकर अभिनेत्री को गिरफ्तार किया।

ड्रग्स एंगल को लेकर बॉलीवुड की कई हस्तियों को पूछताछ के लिए एनसीबी ने बुलाया है। एनसीबी ने दीपिका पादुकोण, श्रद्धा कपूर और सारा अली खान को समन भेजकर पूछताछ के लिए तलब किया था। एनसीबी ने घंटों इन अभिनेत्रियों से पूछताछ की थी।  बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत से जुड़े ड्रग्स मामले के सिलसिले में एनसीबी ने सुशांत की गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती और उनके भाई शौविक चक्रवर्ती को गिरफ्तार किया था। रिया को फिलहाल जमानत मिल चुकी है। लेकिन शौविक को अभी जमानत नहीं मिली है।

Share This Article