Dehradun : बड़ी खबर : AIIMS में 3 और कोरोना पॉजिटिव की मौत, डरा रहा है मौत का बढ़ता आंकड़ा - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

बड़ी खबर : AIIMS में 3 और कोरोना पॉजिटिव की मौत, डरा रहा है मौत का बढ़ता आंकड़ा

Reporter Khabar Uttarakhand
3 Min Read
3 death in aiims

3 death in aiims

ऋषिकेश : एम्स में पिछले 24 घंटे में विभिन्न गंभीर रोगों से ग्रसित 3 कोविड पॉजिटिव मरीजों की मौत हो गई। जबकि इकबाल पुर रुड़की से लाए गए एक कोविड पॉजिटिव व्यक्ति को चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया था। इसके अलावा 5 लोगों की कोविड सेंपल रिपोर्ट पॉजिटिव आई है, जिनमें 2 स्थानीय लोग भी शामिल हैं। संस्थान की ओर से इस बाबत स्टेट सर्विलांस ऑफिसर को सूचित कर दिया गया है। एम्स के जनसंपर्क अधिकारी हरीश मोहन थपलियाल जी ने बताया कि हरबर्टपुर, देहरादून निवासी 31 वर्षीया महिला को बीती 15 अगस्त को एम्स इमरजेंसी में भर्ती किया गया था। जिसे पिछले कुछ दिनों से सांस लेने में तकलीफ, खांसी व कमजोरी की शिकायत थी। महिला पिछले दो साल से हाईपरटेंशन से ग्रसित थी व किडनी संबंधी समस्या के कारण दो साल से डायलिसिस पर थी। महिला का कोविड सैंपल पॉजिटिव पाए जाने पर उसे कोविड वार्ड आईसीयू में भर्ती किया गया था, जहां उपचार के दौरान उक्त उसकी बीते सोमवार देरशाम को मौत हो गई।

दूसरा मामला मोतीनगर, उत्तराखंड निवासी 57 वर्षीय पुरुष बीती 10 अगस्त को सांस लेने में तकलीफ व खांसी की शिकायत पर एम्स ऋषिकेश में भर्ती किया गया था,जहां उसका कोविड सैंपल पॉजिटिव पाए जाने पर कोविड आईसीयू में रखा गया था। उक्त व्यक्ति की मंगलवार तड़के उपचार के दौरान मृत्यु हो गई। तीसरा मामला टिबड़ी विस्थापित, बीएचईएल हरिद्वार का है। टिबड़ी हरिद्वार निवासी 61 वर्षीय पुरुष बीती 15 अगस्त एम्स में आया था। जिसे डायबिटीज, हाईपरटेंशन व पीलिया के साथ किडनी में जख्म की शिकायत थी। उक्त व्य​क्ति की कोविड सैंपल रिपोर्ट पॉजिटिव पाए जाने पर उसे कोविड आईसीयू में रखा गया था, जहां मंगलवार तड़के उसकी उपचार के दौरान मौत हो गई।

इसके अलावा नई जाटव बस्ती, ऋषिकेश निवासी 60 वर्षीय पुरुष, टिहरी विस्थापित क्षेत्र वीरभद्र निवासी 29 वर्षीया महिला की कोविड सैंपल रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई है। साथ ही भीमगोड़ा, हरिद्वार निवासी 41 वर्षीय पुरुष, ज्वालापुर, हरिद्वार निवासी 45 पुरुष, धीरवाली, हरिद्वार निवासी 51 वर्षीय पुरुष की कोविड सैंपल रिपोर्ट कोविड पॉजिटिव आई है। उन्होंने बताया कि सभी कोविड पॉजिटिव मरीजों के संबंध में एम्स की ओर से स्टेट सर्विलांस ऑफिसर को अवगत करा दिया गया है।

Share This Article