Dehradun : बड़ी खबर : इस अस्पताल में Corona के 26 नए मामले, 2 कोरोना मरीजों की मौत - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

बड़ी खबर : इस अस्पताल में Corona के 26 नए मामले, 2 कोरोना मरीजों की मौत

Reporter Khabar Uttarakhand
3 Min Read
AIIMS CORONA DEATH

AIIMS CORONA DEATH

ऋषिकेश : AIIMS में पिछले 24 घंटे में विभिन्न गंभीर रोगों से ग्रसित 2 कोविड पॉजिटिव रोगियों की मौत हो गई। इसके अलावा 26 लोगों की कोविड सेंपल रिपोर्ट पॉजिटिव आई है, जिनमें 16 स्थानीय लोग भी शामिल हैं। संस्थान की ओर से इस बाबत स्टेट सर्विलांस ऑफिसर को सूचित कर दिया गया है। एम्स के जनसंपर्क अधिकारी हरीश मोहन थपलियाल ने बताया कि गुरुनानक कॉलोनी,ज्वालापुर हरिद्वार निवासी 58 वर्षीया हाईपरटेंशन से ग्रसित महिला जो कि बीते बुधवार को उल्टी व सांस लेने में तकलीफ की शिकायत पर एम्स आई थी। उक्त मरीज की कोविड रिपोर्ट पॉजिटिव आने पर कोविड वार्ड में रखा गया था, जहां शुक्रवार देरशाम उपचार के दौरान महिला की मौत हो गई।

दूसरा मामला गागलहेड़ी, सहारनपुर यूपी निवासी 38 वर्षीय पुरुष जो कि बीती 17 अगस्त को एम्स में भर्ती हुआ था। जिसे पिछले कुछ दिनों से बुखार व गले में सूजन की शिकायत थी। उक्त मरीज एचआईवी पॉजिटिव था, कोविड सैंपल पॉजिटिव आने पर उसे कोविड वार्ड रखा गया था। जहां उपचार के दौरान उक्त मरीज की शुक्रवार शाम मौत हो गई। इसके अलावा वीरभद्र मार्ग, ऋषिकेश निवासी 24 वर्षीय पुरुष, रेलवे रोड निवासी 25 वर्षीय पुरुष, रेलवे रोड निवासी 27 वर्षीय पुरुष व एक अन्य 27 वर्षीया महिला की कोविड सैंपल रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। खैरीकलां श्यामपुर ऋषिकेश निवासी 30 वर्षीय पुरुष, शिवा कॉलोनी आवास विकास निवासी 78 वर्षीय पुरुष, बापूग्राम निवासी 56 वर्षीय पुरुष, ऋषिकेश नगर क्षेत्र निवासी 39 पुरुष की कोविड सैंपल रिपोर्ट पॉजि​टिव पाई गई है।

चंद्रेश्वनगर नगर, ऋषिकेश निवासी 23 वर्षीय पुरुष, जयराम आश्रम क्षेत्र निवासी 25 वर्षीया महिला, मीरानगर बापूग्राम निवासी 28 वर्षीय पुरुष, हरिद्वार मार्ग ऋषिकेश निवासी 70 वर्षीया महिला, रायवाला, ऋषिकेश निवासी 50 वर्षीय पुरुष, चंद्रेश्वरनगर निवासी 26 वर्षीया महिला व एक अन्य 52 वर्षीय पुरुष, गुमानीवाला ऋषिकेश निवासी 27 वर्षीय पुरुष की कोविड सैंपल रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई है। इसके अलावा पुरोला, उत्तरकाशी निवासी 55 वर्षीय पुरुष, पीर बाजार ज्वालापुर, हरिद्वार निवासी 71 पुरुष, रुड़की हरिद्वार निवासी 68 पुरुष, भगवानपुर, हरिद्वार निवासी 25 वर्षीय पुरुष, शिवालिकनगर, हरिद्वार निवासी 51 वर्षीय पुरुष, मोतीबाजार, हरिद्वार निवासी 65 वर्षीय पुरुष, रुद्रपुर उधमसिंहनगर निवासी 66 वर्षीया महिला, टिहरी गढ़वाल निवासी 23 वर्षीय पुरुष, घोसीपुरा फकीरगंज, उत्तरप्रदेश निवासी 10 वर्षीय किशोर, गौंसारी, गजा टिहरी गढ़वाल निवासी 29 वर्षीय पुरुष की एम्स में ली गई कोविड सैंपल रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। उन्होंने बताया कि सभी कोविड पॉजिटिव मरीजों के संबंध में एम्स की ओर से स्टेट सर्विलांस ऑफिसर को अवगत करा दिया गया है।

Share This Article