Highlight : नगर पालिका लोहाघाट की बड़ी लापरवाही, नालियों में पड़े शहीदों के नाम के बोर्ड - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

नगर पालिका लोहाघाट की बड़ी लापरवाही, नालियों में पड़े शहीदों के नाम के बोर्ड

Yogita Bisht
2 Min Read
चंपावत

नगर पालिका लोहाघाट की बड़ी लापरवाही सामने आई है। नगर के प्रमुख मार्गो में लगाए गए क्षेत्र के स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों व भारतीय सेना के शहीद जवानों के नाम के बोर्ड नालियों में पड़े हुए हैं। जिस से स्थानीयों लोगों में आक्रोश है।

नगर पालिका लोहाघाट की बड़ी लापरवाही

नगर पालिका लोहाघाट के द्वारा कुछ साल पहले लोहाघाट नगर के प्रमुख मार्गो में क्षेत्र के स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों व भारतीय सेना के शहीद जवानों के नाम के बोर्ड लगाए गए थे। ताकि क्षेत्र के लोग व युवा पीढ़ी इन शहीदों को पहचान सके। लेकिन अब उसी नगर पालिका लोहाघाट की बड़ी लापरवाही सामने आ रही है।

नालियों में पड़े शहीदों के नाम के बोर्ड

लोहाघाट क्षेत्र के गंगनौला निवासी कारगिल युद्ध के अमर शहीद मोहन चंद्र जोशी के नाम का डिग्री कॉलेज तिराहे में लगाया गया बोर्ड नाली में गिरा पड़ा है। लेकिन पालिका के द्वारा शहीद के नाम के बोर्ड को उठाने की जहमत तक नहीं उठाई गई है। जिस कारण लोगों में काफी आक्रोश है।

शनिवार को निवर्तमान पालिका सभासद राज किशोर साह व लोगों ने कहा ये उन शहीदों के नाम का घोर अपमान है जिनके द्वारा देश की रक्षा करते हुए अपनी शहादत दी गई। आज उनके नाम से लगा बोर्ड गंदी नाली में पड़ा हुआ है। उन्होंने इसे काफी शर्मनाक घटना बताया है।

शहीदों के नाम के बोर्ड ससम्मान फिर से लगाए जाएं

सभासद शाह व लोगों ने नगर पालिका लोहाघाट व प्रशासन से शहीद के नाम के बोर्ड को सम्मान सहित सड़क में लगाने व नगर में जितने सेनानियों व शहीदों के नाम के बोर्ड लगे हैं उनकी दोबारा से मरम्मत व रंगरोग़न कर लगाने की मांग की है। लोगों ने कहा कि ये नगर पालिका की घोर लापरवाही है इस प्रकार से शहीदों के नाम का अपमान होना उचित बात नहीं है।

Share This Article
योगिता बिष्ट उत्तराखंड की युवा पत्रकार हैं और राजनीतिक और सामाजिक हलचलों पर पैनी नजर रखती हैंं। योगिता को डिजिटल मीडिया में कंटेंट क्रिएशन का खासा अनुभव है।