Nainital : हल्द्वानी : स्टेडियम के सुरक्षात्मक कार्य में बड़ा गड़बड़झाला, DM ने लिया बड़ा एक्शन - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

हल्द्वानी : स्टेडियम के सुरक्षात्मक कार्य में बड़ा गड़बड़झाला, DM ने लिया बड़ा एक्शन

Sakshi Chhamalwan
2 Min Read
haldwani stadium

हल्द्वानी स्थित अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम को भू-कटाव से बचाने के लिए किए जा रहे सुरक्षात्मक कार्य में बड़ा घोटाला सामने आया है. प्रारंभिक जांच में मामला जिलाधिकारी के समक्ष आने के बाद जिलाधिकारी ने कार्यदायी संस्था की अनुमति तत्काल प्रभाव से निरस्त कर दी है.

एजेंसी ने किया गुणवत्ता समेत आपदा प्रबंधन के मानकों का उल्लंघन

करोड़ों के काम में फर्जीवाड़ा होने की बात कही जा रही है. उपजिलाधिकारी राहुल शाह ने बताया कि अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम के लिए बनाई जा रही सुरक्षा दीवार में निर्माण एजेंसी द्वारा गुणवत्ता समेत आपदा प्रबंधन के मानकों का उल्लंघन किया जाना पाया गया है.

एजेंसी ने नहीं किया क्रशिंग मशीन का इस्तेमाल

राहुल शाह ने बताया कि सुरक्षात्मक कार्य कर रही एजेंसी ने नदी से रेता और पत्थर उठाकर निर्माण में इस्तेमाल किया है. एजेंसी ने क्रशिंग मशीन भी नहीं लगाई है. जो आपदा प्रबंधन के नियमों के खिलाफ है. फिलहाल जिलाधिकारी ने तत्काल कार्रवाई करते हुए गुणवत्ता की जांच के निर्देश दिए हैं.

पिछले बरसात में आई थी आपदा

गौरतलब है कि पिछले साल बरसात के दौरान आई आपदा में स्टेडियम की जमीन कटाव की चपेट में आ गई थी. इसके बाद स्टेडियम की सुरक्षा को लेकर सुरक्षात्मक निर्माण कार्य प्रारंभ किया गया था, लेकिन अब ये काम भी भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ता नजर आ रहा है. ऐसे में यह बड़ा सवाल उठ रहा है कि क्या इस बरसात से पहले स्टेडियम की सुरक्षा पूरी हो पाएगी?

Share This Article
Sakshi Chhamalwan उत्तराखंड में डिजिटल मीडिया से जुड़ीं युवा पत्रकार हैं। साक्षी टीवी मीडिया का भी अनुभव रखती हैं। मौजूदा वक्त में साक्षी खबरउत्तराखंड.कॉम के साथ जुड़ी हैं। साक्षी उत्तराखंड की राजनीतिक हलचल के साथ साथ, देश, दुनिया, और धर्म जैसी बीट पर काम करती हैं।