Big News : दिल्ली में आज उत्तराखंड कांग्रेस की बड़ी बैठक, बड़े फेरबदल के आसार - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

दिल्ली में आज उत्तराखंड कांग्रेस की बड़ी बैठक, बड़े फेरबदल के आसार

Yogita Bisht
1 Min Read
UTTARAKHAND

आज दिल्ली में उत्तराखंड कांग्रेस की बड़ी बैठक होने जा रही है। कांग्रेस प्रदेश प्रभारी कुमारी शैलजा की अध्यक्षता में बैठक होगी।इस बैठक को बेहद ही अहम माना जा रहा है। उत्तराखंड कांग्रेस के सभी दिग्गज नेता दिल्ली तलब किए गए हैं।

दिल्ली में आज उत्तराखंड कांग्रेस की बड़ी बैठक

कांग्रेस प्रदेश प्रभारी कुमारी शैलजा की अध्यक्षता में आज उत्तराखंड कांग्रेस की दिल्ली में बड़ी बैठक होने जा रही है। बैठक में केदारनाथ उपचुनाव के साथ ही निकाय चुनाव की रणनीति पर मंथन किया जाएगा। कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा, नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य, पूर्व सीएम हरीश रावत, पूर्व नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह समेत सभी वरिष्ठ नेता बैठक में मौजूद रहेंगे।

उत्तराखंड कांग्रेस में बड़े फेरबदल के आसार

आज दिल्ली में होने वाली बैठक को बेहद अहम माना जा रहा है। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक लोकसभा चुनावों में मिली हार, नेताओं की बयानबाजी को लेकर भी बैठक में चर्चा की जा सकती है। इसके साथ ही माना जा रहा है कि कांग्रेस आलाकमान कुछ बड़े फैसले ले सकता है। कुछ फेरबदल भी उत्तराखंड कांग्रेस में देखने को मिल सकते हैं।

Share This Article
योगिता बिष्ट उत्तराखंड की युवा पत्रकार हैं और राजनीतिक और सामाजिक हलचलों पर पैनी नजर रखती हैंं। योगिता को डिजिटल मीडिया में कंटेंट क्रिएशन का खासा अनुभव है।