Dehradun : उत्तराखंड: BJP संगठन की बड़ी बैठक शुरू, इन मसलों पर हो रही चर्चा - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

उत्तराखंड: BJP संगठन की बड़ी बैठक शुरू, इन मसलों पर हो रही चर्चा

Reporter Khabar Uttarakhand
1 Min Read
bl santhosh

bl santhosh

 

देहरादून: प्रदेश मुख्यालय में भाजपा संगठन की बड़ी बैठक शुरू हो गई है। भाजपा के राष्ट्रीय संगठन महामंत्री बीएल संतोष की अध्यक्षता में यह बैठक हो रही है। विधानसभा चुनाव में भाजपा ने भले ही एक तिहाई बहुमत के साथ सरकार बना ली हो, लेकिन जिन सीटों पर हार मिली, उन सीटों पर राष्ट्रीय संगठन मंत्री बीएल संतोष हारे हुए पदाधिकारियों के साथ बैठक कर रहे हैं।

जानकारी के अनुसार जिन 23 सीटों पर भाजपा की हार हुई है। उन सीटों पर बैठक में सभी हारे हुए प्रत्याशी मौजूद रहेंगे। भाजपा में भीतरघाट का मुद्दा काफी चर्चाओं में रहा था। माना जा रहा है कि भीतरघात का आरोप लगाने वाले प्रत्याशियों से भी अलग से बात की जाएगी।

इस बैठक में जो बातें सामने आएंगी, उनकी समीक्षा के बाद कुछ पदाधिकारियों पर कार्रवाई भी संभव है। बैठक में प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, प्रदेश प्रभारी दुष्यंत गौतम, सह प्रभारी रेखा वर्मा और संगठन महामंत्री अजय कुमार समेत वरिष्ठ पदाधिकारी बैठक में मौजूद हैं।

Share This Article