Big News : हरिद्वार स्वास्थ्य केंद्र में बड़ा खेल : इतने पैसे दो और 10 मिनट में पाओ क्वारंटीन सर्टिफिकेट - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

हरिद्वार स्वास्थ्य केंद्र में बड़ा खेल : इतने पैसे दो और 10 मिनट में पाओ क्वारंटीन सर्टिफिकेट

Reporter Khabar Uttarakhand
2 Min Read

एक ओर सरकार कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए सख्त दिखा रही है। पुलिसकर्मी अपनी जान जोखिम में डालकर लोगों को नियमों का पाठ पढ़ा रहे हैं तो वहीं हरिद्वार के बहादराबाद स्वस्थ्य केंद्र में कोरोना को हल्के में लिया जा रहा है और कोरोना सर्टिफिकेट के नाम पर अवैध वसूली का कारोबार धड़ल्ले से चल रहा है। जी हां इसी की पोल खोलती एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है जिसमे आप देख सकते हैं कि कैसे स्वास्थ्य केंद्र में कर्मचारी कोरोना को  बढ़ावा दे रहें है और सरकार की आंखों में धूल झोंक कर कोरोना टेस्ट व फिटनेस टेस्ट के नाम पर अवैध वसूली कर रहे हैं। वीडियो में आप देख सकते हैं कि किस तरह फैक्ट्रियों में काम करने आ रहे मजदूरों से फिटनेस सर्टिफिकेट और कोरोना टेस्ट के नाम पर हज़ारों रुपये लिए जा रहे हैं. हरिद्वार कोरोना महामारी में किस तरह डॉक्टरों जमकर चांदी काट रहे है। सबसे बड़ा खुलासा ये है कि 14 दिन के कोरोनटाइन का सर्टिफिकेट मात्र 10 मिनट में तैयार कर दिया रहा है बस पैसे दो और 10 मिनट में पाओ फिटनेस सर्टिफिकेट।

गौर हो की हरिद्वार में कोरोना के लगातार एक दिन में कई मामले सामने आ रहे हैं जिससे लोगों में खौफ है। वहीं कर्मचारियों की ऐसी हरकत कोरोना को और बढ़ावा दे रही है। ऐसों पर सख्ती से कार्रवाई होनी चाहिए ताकि राज्य को देश को सुरक्षित रखा जा सके।

Share This Article