International News : अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में बड़ा विस्फोट, मंत्री हक्कानी समेत 12 की मौत - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में बड़ा विस्फोट, मंत्री हक्कानी समेत 12 की मौत

Renu Upreti
2 Min Read
Big explosion in Afghanistan's capital Kabul

अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में एक बड़ा विस्फोट हुआ है। सूत्रों से मीडिया रिपोर्ट में मिली जानकारी के मुताबिक, बुधवार को काबुल में शरणार्थी मंत्रालय के परिसर में हुए विस्फोट में तालिबान के शरणार्थी मंत्री खलील रहमान हक्कानी और उनके 3 बॉर्डीगार्ड्स समेत 12 लोगों की मौत हो गई है। रिपोर्ट्स के मुताबिक यह हमला उस समय हुआ जब हक्कानी खोस्त से आए लोगों के एक समूह की मेजबानी कर रहे थे। तालिबान सरकार ने the Khorasan diary से बातचीत में इस घटना की पुष्टि की है।

कौन है खलील रहमान हक्कानी?

बता दें कि खलील रहमान हक्कानी, तालिबान के आंतरिक मंत्री सिराजुद्दीन हक्कानी के चाचा और हक्कानी नेटवर्क के प्रमुख व्यक्तियों में से थे, उन्हें अगस्त 2021 में अफगानिस्तान की सत्ता में तालिबान की वापसी के बाद 7 सितंबर 2021 को शरणार्थियों के कार्यवाहक मंत्री के तौर पर नियुक्त किया गया था।

अभी तक किसी संगठन का नाम नहीं आया

शुरुआती रिपोर्टों से दावा किया जा रहा है कि यह हमला इस्लामिक स्टेट और तालिबान के बीच चल रहे संघर्ष के बीच एक टारगेटेड अटैक हो सकता है, हालांकि इस मामले में अभी तक किसी संगठन का हाथ सामने नहीं आया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस्लामिक स्टेट के खुरासान प्रांत (ISIS-K) ने अक्सर ऐसे हमले किए हैं, जिसका हाल के महीनों में तालिबान सरकार के साथ तनाव बढ़ गया है।घटना की पूरी जानकारी के लिए फिलहाल जांच की जा रही है।

Share This Article