Big News : हरिद्वार में हुए जहरीली शराब कांड में हुआ बड़ा खुलासा, ऐसे तैयार हुआ था मौत का सामान - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

हरिद्वार में हुए जहरीली शराब कांड में हुआ बड़ा खुलासा, ऐसे तैयार हुआ था मौत का सामान

Yogita Bisht
2 Min Read
JAHRILI SHARAB

हरिद्वार के पिछले साल नौ औरव दस नवंबर को पथरी के शिवनगर ग्राम पंचायत में हुए जहरीली शराब कांड मामले में बड़ा खुलासा हुआ है। इस कांड में 12 लोगों की मौत हो गई थी। जिसके बाद शराब का सैंपल लिया गया था। इस सेंपल की प्रयोगशाला में हुई जांच की रिपोर्ट आ गई है।

जहरीली शराब कांड मामले में हुआ बड़ा खुलासा

हरिद्वार में हुए जहरीली शराब कांड मामले में बड़ा खुलासा हुआ है। प्रयोगशाला से आई सैंपल की जांच रिपोर्ट से पता चला है कि जहरीली शराब स्प्रिट से बनाई गई थी। इस शराब के सेवन से 12 लोगों की जान गई थी। बता दें कि स्प्रिट से बनी शराब जानलेवा होती है।

स्प्रिट से बनी शराब परोसी गई थी ग्रामीणों को

पथरी में पंचायत चुनावों से ठीक पहले ये जहरीली शराब कांड हुआ था। इसमें ग्रामीणों को जो शराब परोसी गई थी वो स्प्रिट से बनाई गई थी। जो कि बहुत खतरनाक होती है।

ग्रामीण इलाकों में अक्सर बिक्री के लिए कई लोग इसे बनाते हैं। इस शराब कांड के बाद भी अवैध शराब बनाने का सिलसिला बंद नहीं हुआ है। अब भी कई इलाकों में अवैध शराब बनाई जा रही है।

आबकारी विभाग पर गिरी थी गाज

इस शराब कांड में जहरीली शराब पीने से 12 लोगों की मौत हो गई थी। जिससे पूरे प्रदेश में हड़कंप मच गया था। जिसके बाद इस मामले की जांच की गई। जांच के बाद तत्कालीन एसओ समेत कई पुलिसकर्मियों और आबकारी विभाग पर गाज गिरी थी।

Share This Article
Follow:
योगिता बिष्ट उत्तराखंड की युवा पत्रकार हैं और राजनीतिक और सामाजिक हलचलों पर पैनी नजर रखती हैंं। योगिता को डिजिटल मीडिया में कंटेंट क्रिएशन का खासा अनुभव है।