Big News : चारधाम यात्रा में किराए को लेकर हुआ बड़ा फैसला, अब इतने दिनों में पूरे होंगे फेरे - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

चारधाम यात्रा में किराए को लेकर हुआ बड़ा फैसला, अब इतने दिनों में पूरे होंगे फेरे

Basant Nigam
2 Min Read
chardham-yatra

chardham-yatra

जोशीमठ आपदा के बाद चारधाम यात्रा को सुचारू करने को लेकर उठ रहे सवालों के बीच परिवहन विभाग ने चारधाम यात्रा को लेकर बैठक की है। इस बैठक में कई अहम फैसले सामने आए हैं। अब चारधाम यात्रा को नौ दिनों में ही पूरा कर लिया जाएगा। इसके साथ ही यात्रा में फिलहाल किराए में भी बढ़ोतरी नहीं की जाएगी।

तीन धाम 7 दिन में, दो धाम 5 दिनों में

प्रदेश में होने वाली चारधाम यात्रा लगातार चर्चाओं में है। जिसको लेकर कई सवाल भी उठ रहे हैं। जिसको देखते हुए परिवहन विभाग ने बैठक की जिसमें कई फैसले सामने आए हैं। अब चारधाम यात्रा को नौ दिनों में ही पूरा कर लिया जाएगा। बैठक में तीन धामों की यात्रा 7 दिन में और दो धामों की यात्रा 5 दिन में किए जाने पर सहमति बनी है। जबकि एक धाम की यात्रा को पहले की तरह ही 3 दिन में ही पूरा किया जाएगा। चारधाम यात्रा संयुक्त रोटेशन व्यवस्था के आधार पर संचालित होगी। फिलहाल यात्रा के लिए किराया भी नहीं बढ़ाया जाएगा।

अब तक धामों की यात्रा के हिसाब से तय बसों की फेरों की संख्या में भी बदलाव किया जाएगा। इस संख्या में अब कमी की जाएगी। इसके साथ ही इस बैठक में चारधाम यात्रा के लिए बनने वाले ग्रीन कार्ड और ट्रिप कार्ड पर भी चर्चा हुई। यात्रियों को जल्द सुविधा देने के लिए मैनुअल ढंग से ग्रीन कार्ड और ट्रिप कार्ड जारी किए जाने की व्यवस्था की जाएगी। जबकि चारधाम यात्रा से लौटे चालक और परिचालकों के एक दिन के विश्राम पर कारोबारियों के विरोध के बाद विभाग ने फिलहाल फैसला स्थगित कर दिया है।

Share This Article