Highlight : योगी सरकार का बड़ा फैसला, लॉकडाउन में दर्ज ढाई लाख से ज्यादा मुकदमे होंगे वापस - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

योगी सरकार का बड़ा फैसला, लॉकडाउन में दर्ज ढाई लाख से ज्यादा मुकदमे होंगे वापस

Reporter Khabar Uttarakhand
2 Min Read
CM YOGI

लॉकडाउन के दौरान यूपी की जनता पर दर्ज किए गए मुकदमों को वापस लेने का फरमान यूपी की योगी सरकार ने सुना दिया है। जी हां बता दें कि लॉकडाउन में कोविड के नियमों का उल्लंघन करने पर दर्ज मुकदमे वापस लेने का ऐलान किया है। इस फैसले को लेकर सीएम योगी छा गए हैं। सीएम योगी ने कहा कि कोरोना वायरस के नियंत्रण को लेकर लॉकडाउन लगाया गया था। लॉकडाउन के दौरान कोरोन गाइड लाइन का उल्लंघन करने वालों को पकड़ कर पुलिस ने उनके खिलाफ मुकदमे दर्ज किए थे। सीएम ने कहा कि आम जनता पर करीब ढाई लाख मुकदमे दर्ज किए थे जिन्हें अब वापस लिया जाएगा। हालांकि इससे पहले योगी सरकार कोरोना गाइड लाइन का पालन न करने और लॉकडाउन तोड़ने को लेकर व्यापारियों पर दर्ज मुकदमे हटाने का भी ऐलान कर चुकी है। सीएम योगी के इस फैसले से लोगों को काफी राहत मिली है।

बता दें कि योगी सरकार के इस फैसले से यूपी की जनता को बड़ी राहत मिली है। लॉकडाउन के दौरान कोविड-19 नियमों का उल्लंघन करने पर ढाई लाख से ज्यादा मुकदमे पुलिस ने दर्ज किए थे जिनको अब यूपी पुलिस वापस लेगी।योगी सरकार के इस फैसले से जनता को कोर्ट कचहरी के चक्कर नहीं काटने होंगे। आपको बता दें ऐसा फैसला लेने वाला यूपी पहला राज्य है।

Share This Article