Big News : त्रिवेंद्र कैबिनेट का बड़ा फैसला, मेडिकल कॉलेजों में भरेंगे जाएंगे नर्सिंग संवर्ग के 977 पद - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

त्रिवेंद्र कैबिनेट का बड़ा फैसला, मेडिकल कॉलेजों में भरेंगे जाएंगे नर्सिंग संवर्ग के 977 पद

Reporter Khabar Uttarakhand
2 Min Read

cm trivendra cabinet

देहरादून : बीते दिन सोमवार को देर शाम उत्तराखंड कैबिनेट की बैठक संपन्न हुई। कैबिनेट बैठक में 4 प्रस्ताव कैबिनेट के समक्ष आएं, चारों प्रस्ताव को कैबिनेट ने अपनी मंजूरी दी है। इसमे विधानसभा के शीतकालीन सत्र में चार हजार 96 करोड़ का अनुपूरक बजट लाएगी त्रिवेंद्र सरकार, कैबिनेट ने मंजूरी दी। उत्तराखंड में नर्सों की भर्ती उत्तराखंड प्राविधिक शिक्षा बोर्ड के जरिए करने का फैसला लिया जो कि एक साल के लिए भर्ती होगी। वहीं पीजी करने वाले डाक्टर्स से अब गारंटी के रूप में कोई धनराशि नहीं लेने का फैसला किया। साथ ही उत्तराखंड पॉवर कॉरपोरेशन लिमिटेड  की वित्तीय लेखा रिपोर्ट को कैबिनेट की मंजूरी दी।

आपको बता दें कि उत्तराखंड के चार मेडिकल कॉलेजों में नर्सिंग स्टाफ के 977 पदों पर भर्ती का रास्ता साफ हो गया। ये भर्ती उत्तराखंड चिकित्सा सेवा बोर्ड के स्थान पर अब प्राविधिक शिक्षा परिषद करेगा जो की सिर्फ एक साल के लिए होगी। त्रिवेंद्र सिंह रावत मंत्रिमंडल ने सोमवार को चार प्रस्तावों पर मुहर लगाई जिसमे एक ये फैसला भी शामिल है। अन्य फैसले में सरकारी अस्पतालों में कार्यरत चिकित्सकों और दंत संवर्ग के चिकित्सकों को सरकार ने बड़ी राहत दी है। पीजी डिग्री या डिप्लोमा अध्ययन के लिए 50 लाख की बैंक गारंटी का प्रविधान समाप्त किया गया है। अलबत्ता बांड की पूर्ववत व्यवस्था जारी रहेगी।

Share This Article