Big News : उत्तराखंड ब्रेकिंग: कैबिनेट में बड़ा फैसला, अंत्योदय राशन कार्ड धारकों को मुफ्त मिलेंगे तीन सिलेंडर - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

उत्तराखंड ब्रेकिंग: कैबिनेट में बड़ा फैसला, अंत्योदय राशन कार्ड धारकों को मुफ्त मिलेंगे तीन सिलेंडर

Reporter Khabar Uttarakhand
1 Min Read
cabinet minister uttarakhand

cabinet minister uttarakhand

देहरादून: उत्तराखंड कैबिनेट की बैठक खत्म हो गई है। बैठक में 7 प्रस्ताव आए। फैसला लिया गया कि प्रदेश में सभी अंतोदय राशन कार्ड धारकों को को 3 गैस सिलेंडर निशुल्क दिए जाएंगे। इसका लाभ 1 लाख 84 हजार 142 राशन कार्ड धारकों को मिलेगा।

कैबिनेट ने विधायी और संसदीय विभाग के सत्रवासन को मंजूरी दी गई। इस दौरान हरिद्वार में जिला पंचायत निर्चावन को लेकर चर्चा की गई। इस मामले में कैबिनेट ने एडवोकेट जनरल से विभिन्न विधिक पहलुओं से कैबिनेट को अवगत कराने का अनुरोध किया जाएगा।

सरकार ने किसानों को गेंहू पर प्रति क्विंटल 20 रुपये का बोनस देने का भी फैसला लिया है। गन्ना चीनी विभाग से मूल्य भुगतान के लिए सरकार व्यवस्था करेगी। पशुपालन विभाग कृतम गर्भाधान के लिए कर्मचारियों को पूर्व की भांति 40 मैदान में पहाड़ में 50 दिए जाएगेंगे।

केदारनाथ में कुछ बिल्डिंगें बननी थी, जिनके निर्माण को ठेका पहले ही दिया जा चुका था। तय किया गया के भवनों की दूसरी मंजिलों का निर्माण भी वही ठेकेदार करेगा, जो पहले ही पहले ही प्रथम तल का निर्माण कर चुका है।

Share This Article