Highlight : मोदी कैबिनेट की पहली बैठक में शहीदों को लेकर बड़ा निर्णय - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

मोदी कैबिनेट की पहली बैठक में शहीदों को लेकर बड़ा निर्णय

Reporter Khabar Uttarakhand
1 Min Read
khabar uk

khabar ukनई दिल्ली: मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल की शुरूआत हो चुकी है। नई कैबिनेट की बैठक भी हो चुकी है। इस बैठक में मोदी कैबिनेट का पहले फोकस शहीद सैनिकों के परिवार पर रहा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पहली कैबिनेट की मीटिंग में शहीदों के परिवारों के लिए कई महत्वपूर्ण फैसले लिए गए।

बैठक में शहीदों के परिवार के बच्चों को दी जाने वाली स्कालरशिप की रकम में बढ़ोतरी की गई। नेशनल डिफेंस फंड के तहत इसमें बढ़ोतरी की गई। लड़कों को दी जाने वाली स्कालरशिप में 500 रुपये की बढ़ोतरी की गई तो लड़कियों को दी जाने वाली राशि में 750 रुपये की बढ़ोतरी की घोषणा की गई।

शपथ ग्रहण हो जाने के बाद शुक्रवार यानि आज कैबिनेट की पहली मीटिंग बुलाई गई। इस मीटिंग में हिस्सा लेने के लिए सभी नए मंत्री बारी-बारी से संसद पहुंच रहे हैं। नए मंत्रिमंडल में कुछ बड़े बदलाव भी हुए हैं। वित्त मंत्रालय का जिम्मा निर्मला सीतारमण को दिया गया तो गृह मंत्रालय जिम्मेदारी अमित शाह को दी गई। अरूण जेटली ने इस बार मंत्रालय में शामिल होने से मना कर दिया है वो बीमार है, अपना इलाज करवा रहे हैं।

Share This Article