Highlight : भाजपा प्रदेश प्रवक्ता के बयान से हड़कंप, अब कौन होने वाला है पार्टी में शामिल? - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

भाजपा प्रदेश प्रवक्ता के बयान से हड़कंप, अब कौन होने वाला है पार्टी में शामिल?

Reporter Khabar Uttarakhand
2 Min Read
cm pushkar singh dhami

cm pushkar singh dhami

हल्द्वानी : भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता सुरेश जोशी के बयान से कांग्रेस में एक बार फिर से हड़कंप मच गया है। बता दें कि प्रदेश प्रवक्ता ने दावा करते हुए कहा कि कांग्रेस के जो भी नेता भाजपा ज्वाइन कर रहे हैं, वह बीजेपी की विचारधारा और राष्ट्रीयता के साथ ही केंद्र और राज्य सरकार के द्वारा किए जा रहे विकास कार्यों से प्रभावित हैं। उन्होंने कहा कि आने वाले समय में कौन नेता भाजपा ज्वॉइन करेगा यह जल्द सबके सामने आ जाएगा और पार्टी नेतृत्व के संपर्क में कई नेता है। प्रवक्ता के इस दावे से एक बार फिर से कांग्रेस समेत अन्य पार्टियों में हड़कंप मच गया है।

भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता सुरेश जोशी के मुताबिक भाजपा के किस नेता के संपर्क में कांग्रेस का कौन सा नेता है यह बहुत जल्द साफ हो जाएगा और भाजपा की राजनीति से यह तय हो गया है कि उत्तराखंड में 2022 के विधानसभा चुनाव में भाजपा 60 सीटें जीतकर दोबारा सरकार बनाएगी।

आपको बता दें कि पुरोला से कांग्रेस विधायक ने दिल्ली में जाकर भाजपा की सदस्यता ग्रहण कर ली है जिससे कांग्रेस को बड़ा झटका लगा है। हालांकि प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल ने इस पर खुशी जाहिर की है और भगवान का शुक्रिया अदा किया है। उनका कहना है कि उनके विधानसभा में राजकुमार की स्थिति ठीक नहीं थी, ये सभी जानते हैं इसलिए उन्होंने सही किया कि वो पार्टी छो़ड़कर भाजपा में चले गए। अब कांग्रेस पुरोला सीट से किसी अनुभवि और काम करने वाले दावेदार को चुनाव लड़ाएगी।

Share This Article