Highlight : बिग ब्रेकिंग : CRPF नाका पार्टी पर आतंकी हमला, 2 जवान और एक SPO शहीद - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

बिग ब्रेकिंग : CRPF नाका पार्टी पर आतंकी हमला, 2 जवान और एक SPO शहीद

Reporter Khabar Uttarakhand
1 Min Read
aiims rishikesh

aiims rishikesh

जम्मू-कश्मीरः जम्मू-कश्मीर में सुरक्षाबलों पर आतंकी हमले का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है. आज सुबह बारामुला जिले के क्रेइरी इलाके में सीआरपीएफ नाका पार्टी पर आतंकियों ने हमला किया. इस आतंकी हमले में एक स्पेशल पुलिस अफसर और दो सीआरपीएफ के जवान शहीद हो गए हैं.हमले के बाद आतंकी भागने में सफल रहे. पूरे इलाके को घेर लिया गया है और सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है.

जानकारी के मुताबिक, आज सुबह क्रेइरी क्षेत्र के नाका पार्टी पर खड़े जम्मू-कश्मीर पुलिस और सीआरपीएफ के जवानों पर आतंकियों ने अंधाधुंध फायरिंग की. इस फायरिंग में सीआरपीएफ की 119 बटालियन के दो जवान घायल हो गए, जिनकी बाद में मौत हो गई है. इसके अलावा जम्मू-कश्मीर पुलिस के एक अफसर की भी मौत हो गई. यानी इस आतंकी हमले में तीन जवान शहीद हो गए. फिलहाल आतंकियों की तलाश की जा रही है.

Share This Article