Big News : बड़ी खबर : सीबीएसई 12वीं की परीक्षाओं को लेकर केंद्र सरकार का बड़ा फैसला, पीएम मोदी की अध्यक्षता में हुई बैठक - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

बड़ी खबर : सीबीएसई 12वीं की परीक्षाओं को लेकर केंद्र सरकार का बड़ा फैसला, पीएम मोदी की अध्यक्षता में हुई बैठक

Reporter Khabar Uttarakhand
1 Min Read
Cbse 12th exam

Cbse 12th exam

सीबीएसई 12वीं के छात्र छात्राओं के लिए बड़ी खबर है. जी हां बता देगी 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं को लेकर फैसला प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में की गई है। जिसमे 12वी बोर्ड की परीक्षा रद्द करने का फैसला ले लिया गया है।

बता दें कि इस बैठक में सीबीएसई के चेयरमैन और शिक्षा मंत्रालय के दोनों सचिव मौजूद रहे। आपको बता दें कि इस बैठक में केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक भी हिस्सा लेने वाले थे लेकिन उनकी तबीयत खराब हो गई और उन्हें ऋषिकेश एम्स में भर्ती करना पड़ा।

वहीं बता दें कि इस बैठक में 12वीं क्लास के परीक्षा को लेकर मंथन किया गया। कोरोना के मामलों में तेजी से गिरावट आई है, ऐसे में किस तरह परीक्षा करवाए जाएंगे, परीक्षा होंगी भी या नहीं, इसपर मंथन किया गया। सभी राज्यों और अन्य हितधारकों के साथ व्यापक चर्चा के बाद उन्हें सभी संभावित विकल्पों के बारे में बताया गया। यह जानकारी भारत सरकार के सूत्रों से मिली है।

Share This Article