Big News : उत्तराखंड से बड़ी खबर, अब तक की सबसे बड़ी अवैध शराब की खेप बरामद, डेढ़ करोड़ रुपए से ज्यादा कीमत - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

उत्तराखंड से बड़ी खबर, अब तक की सबसे बड़ी अवैध शराब की खेप बरामद, डेढ़ करोड़ रुपए से ज्यादा कीमत

Reporter Khabar Uttarakhand
3 Min Read
Bad news from uttarakhand police

Bad news from uttarakhand police

ऊधमसिंह: एसएसपी उधम सिंह नगर के नशा मुक्त अभियान को एक बड़ी कामयाबी हांसिल हुई है जहां एसओजी की टीम ने आगामी विधान सभा चुनाव में प्रयोग होने वाली डेढ़ करोड़ की शराब व बीयर के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया है। जिससे शराब माफियाओं में हड़कंप मच गया है। इस करवाही से आबकारी विभाग की कार्यप्रणाली पर सवाल उठ रहे हैं ओर एसएसपी ने आबकारी विभाग पर करवाही की बात की है।

आपको बता दें कि एसएसपी के निर्देशों पर एसओजी प्रभारी कमलेश की टीम ने चेकिंग के दौरान शराब तस्करी करते हुए एक युवक को 8 पेटी शराब के साथ गिरफ्तार किया था, जिसकी निशानदेही पर टीम ने बगवाड़ा स्थित एक गोदाम पर छापा मारा। जिसमें टीम को गोदाम से बियर व अवैध शराब की करीब 3 हजार से अधिक पेटी बरामद हुई है। बरामद शराब किसी अन्य प्रदेश की बताई जा रही है। वहीं शक है कि पकड़ी गई शराब नकली भी हो सकती है।  गोदाम का अनुबंध किसी कंपनी के साथ बीयर के लिए हुआ था व गोदाम वर्ष 2016 से बंद पड़ा था। ऊधम सिंह नगर जनपद की रुद्रपुर एसओजी की टीम ने शराब की बड़ी खेप पकड़ी, जिसका खुलासा जिले के एसएसपी कुँवर ने किया इसके साथ ही शराब पकड़ने वाली एसओजी टीम को एसएसपी ने 2500 का इनाम भी दिया।

एसएसपी दलीप सिंह कुँवर ने पत्रकार वार्ता करते हुए जानकारी दी कि देहरादून की अवैध बीयर अलग-अलग मार्का की कुल 3875 पेटी व अवैध अंग्रेजी शराब अलग-अलग मार्का की कुल 1600 पेटी बरामद हुई है पूछताछ करने पर अभियुक्त रवि द्वारा बताया गया कि उक्त गोदाम रामेश्वर हवेलिया पुत्र माघो लाल का है। ये शराब आगामी विधान सभा चुनाव में प्रयोग आने की बात कही है।  वहीं एसएसपी ने इस पूरे मामले में कार्यवाही करने वाली एसओजी की टीम को 2500 का इनाम दिया है इसके साथ ही एसएसपी ने बताया कि पुलिस द्वारा बरामद किये गए माल की कुल कीमत ₹1 करोड़ 50 लाख आंकी गई है।

Share This Article