Entertainment : बिग बॉस फेम Deepak Thakur ने रचाई शादी, सोशल मीडिया पर वेडिंग फंक्शन से बरात तक की तस्वीरें की शेयर - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

बिग बॉस फेम Deepak Thakur ने रचाई शादी, सोशल मीडिया पर वेडिंग फंक्शन से बरात तक की तस्वीरें की शेयर

Uma Kothari
2 Min Read
big-boss-fame-singer-and-famous-bhojpuri-actor-deepak-thakur tied knot

बिग बॉस(Bigg Boss) फेम और भोजपुरी अभिनेता-सिंगर दीपक ठाकुर (Deepak Thakur ) शादी के बंधन में बंध गए हैं। बीते दिन यानी रविवार 24 नवंबर को उन्होंने नेहा चौबे संग सात फेरे ले लिए है। उनकी पत्नी एक सोशल वर्कर है। ऐसे में सोशल मीडिया पर दीपक की शादी की तस्वीरें वायरल हो रही हैं। भोजपुरी एक्टर ने खुद प्री-वेडिंग से लेकर बारात और शादी की फोटो साझा की हैं।

bigg boss

बिग बॉस फेम Deepak Thakur ने रचाई शादी

बिहार के मुजफ्फरपुर के रहने वाले दीपक ठाकुर अपनी गायिकी के लिए फेमस हैं। बिग बॉस सीजन 12 में वो बतौर कटेंस्टेंट शो का हिस्सा बन चुके है। इसी शो से उन्हें काफी लोकप्रियता मिली। बता दें कि दीपक भईया जी, गैंग ऑफ वासेपुर आदि फिल्मों में गाना गा चुके हैं।

विदाई का खूबसूरत वीडियो की शेयर

दीपक ठाकुर ने आज इंस्टाग्राम में एक वीडियो साझा की। जिसमें दीपक अपनी दुल्हनिया की विदाई कराकर लौट रहे है। इस वीडियों में दोनों नवविवाहित जोड़ा कार में बैठा हुआ नजर आ रहा हैं। इसमें ‘मुड़ के ना देखो दिलबरो’ गाना भी चल रहा हैं। इस नए सफर के लिए फैंस ने कपल को शुभकामनाएं दी।

Share This Article