Highlight : उत्तराखंड : किच्छा विधायक समेत भाजपा को बड़ा झटका, इन पदाधिकारियों ने दिया इस्तीफा - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

उत्तराखंड : किच्छा विधायक समेत भाजपा को बड़ा झटका, इन पदाधिकारियों ने दिया इस्तीफा

Reporter Khabar Uttarakhand
1 Min Read
devbhoomi news

devbhoomi news

किच्छा। किच्छा में भाजपा को बड़ा झटका लगा है। साथ ही किच्छा से विधायक राजेश शुक्ला को भी। जी हां बता दें कि किच्छा में भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चे के जिलाध्यक्ष गफ्फार खान, मण्डल अध्यक्ष बाबुद्दीन कुरेशी, महामंत्री इमरान कुरैशी समेत अन्य पदाधिकारियों ने अपने पदों से इस्तीफा दे दिया है।

इस्तीफा देने वाले पदाधिकारियों का कहना है कि विधायक राजेश शुक्ला के गोल टोपी वाले बयान से काफी आहत हैं और इसी कारण उन्होंने अपना इस्तीफा प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक को भेज दिया है।

आपको बता दें कि पहले कल विधयक शुक्ला के करीबी भाजपा नेता गुलशन सिंधी कई ग्राम प्रधनों और बीडीसी सदस्यों ने भाजपा का दामन छोड़ कर कांग्रेस का हाथ थामा था। वहीं आज बुधवार को भाजपा को फिर झटका लगा। भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चे के जिलाध्यक्ष गफ्फार खान अपने समर्थकों के साथ भाजपा का साथ छोड़ा।

Share This Article