National : यूपी में सपा को बड़ा झटका, पूर्व मंत्री नरेंद्र सिंह यादव सहित 2 लोगों ने ज्वाइन की बीजेपी पार्टी - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

यूपी में सपा को बड़ा झटका, पूर्व मंत्री नरेंद्र सिंह यादव सहित 2 लोगों ने ज्वाइन की बीजेपी पार्टी

Reporter Khabar Uttarakhand
1 Min Read
SAPA, BJP
SAPA, BJP

उत्तर प्रदेश में सपा पार्टी को बड़ा झटका लगा है। फर्रुखाबाद से छह बार विधायक रहे पूर्व मंत्री नरेंद्र सिंह यादव, उनकी बेटी जिला पंचायत अध्यक्ष मोना यादव और बेटे सचिन यादव ने समर्थकों के साथ भाजपा की सदस्यता ले ली है।

उपमुख्यमंत्री ने दिलाई बीजेपी की सदस्यता

बता दे कि पूर्व मंत्री नरेंद्र सिंह यादव, उनकी बेटी जिला पंचायत अध्यक्ष मोना यादव और बेटे सचिन यादव को उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक ने भाजपा की सदस्यता दिलाई। हालांकि नरेंद्र सिंह यादव मुलायम सिंह यादव के खास लोगों में गिने जाते रहे, लेकिन बदली परिस्थितियों में खुद को उपेक्षित महसूस करते हुए उन्होंने भाजपा की सदस्यता ले ली है।

कई नेताओं ने छोड़ा सपा का दामन

मालूम हो कि इससे पहले फिरोजाबाद से पूर्व विधायक हरिओम यादव और पूर्व विधायक ओम प्रकाश भी सपा छोड़ चुके हैं। जबकि शाहजहांपुर में पार्टी की दिग्गज नेता और महापौर पद की प्रत्याशी अर्चना वर्मा ने ऐन मौके पर पाला बदलकर भाजपा की प्रत्याशी बन गई है।

Share This Article